Kanpur-Baghpat Cinemahall Viral : सामने पर्दे पर दहाड़ रहा था तारा सिंह ! बागपत और कानपुर में अंदर ही मच गई गदर
गदर-2 मूवी आने के बाद से सिनेमाघरों से एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं.बागपत में गदर 2 फ़िल्म देखने के दौरान मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लात घुसे चले, तो कानपुर में एक मॉल में भी दर्शकों और बाउंसरो के बीच मारपीट हो गई.आरोप है कि फ़िल्म देखने के दौरान हॉल का एसी नहीं चल रहा था.जब शिकायत की तो बाउंसरो ने पुलिस के सामने ही मारपीट कर दी.जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है..
हाईलाइट्स
- कानपुर - बागपत में गदर 2 फ़िल्म देखने के दौरान मारपीट
- वीडियो हुआ वायरल, कानपुर में दर्शकों ने हॉल का एसी बंद करने का लगाया था आरोप
- बाउंसरो पर मारपीट का आरोप,जूही क्षेत्र के साउथ एक्स मॉल की घटना,बागपत में हाल के अंदर चले लात घूसे
Bouncers beatup for complaining that the AC was bad recently : गदर 2 के रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.जहां लोग कभी डांस करते हुए दिखाई देते हैं तो कभी ट्रैक्टर पर फिल्म देखने के लिए पहुंचते दिखाई देते हैं. इन दिनों कुछ और ही तरह का लोग गदर मचा रहे हैं.बागपत में हॉल के अंदर ही फिल्म देखने के दौरान आपस में ही लोगों में मारपीट होने लगी. तो वही कानपुर में भी फिल्म देखने के दौरान आरोप है कि हॉल का एसी नहीं चल रहा था.जब शिकायत की तो हॉल के बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही मारपीट की. दोनों ही घटनाओं का वीडियो वायरल हुआ है.
हॉल का एसी न चलने पर की थी शिकायत बाउंसर्स ने पीटा
कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत साउथ एक्स माल है.जहां देर शाम ग़दर 2 मूवी देखने पहुंचे कुछ युवकों ने फिल्म देखने के दौरान हॉल में एसी न चलने की शिकायत की .और पैसा रिफंड मांगने लगे.आरोप है इस दौरान बाउंसर्स ने युवक के साथ मारपीट की.पुलिस के आने पर युवक को पुलिस के सामने भी पीटा.जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
रिफंड मांगा तो कर दी पुलिस के सामने ही मारपीट
दरअसल जूही क्षेत्र स्थित साउथ एक्स मॉल में युवक गदर 2 फ़िल्म देखने पहुंचे थे.बकायदा टिकट लिया.फ़िल्म शुरू होते ही उन्हींने हॉल का ऐसी न चलने की शिकायत मौजूद स्टाफ से की.और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने रिफंड मांग लिया.आरोप है इस दौरान बाउंसर्स और स्टाफ ने युवक को बुरी तरह पीटा.किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
जूही पुलिस कार्रवाई में जुटी, बागपत में हॉल के अंदर चले लात घूसे
वीडियो में देखा जा सकता है, पुलिस के सामने ही युवक के साथ स्टाफ मारपीट कर रहा है. उधर मॉल के लोगों ने भी भी मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस कार्यवाई में जुट गई है.उधर बागपत में भी एक सिनेमा हॉल से वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सामने पर्दे पर फिल्म गदर 2 चल रही है और अंदर दर्शकों में लात घूसे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.जिसका भी वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.