UP School Closed News Today: यूपी के फतेहपुर में भीषण शीतलहर के चलते बंद हुए ये स्कूल
Fatehpur School Closed
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) भीषण शीतलहर के चलते कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों (School Closed In UP) को बंद कर दिया गया है.
UP School Closed News Today: यूपी के फतेहपुर में शीतलहर के प्रकोप के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यक्त हो गया है. बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) ने लगातार ठंड और गलन के चलते जिले के समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
आपको बतादें कि इससे पहले माध्यमिक और प्राइमरी स्कूलों को भी बंद कर दिया बंद करने का आदेश जारी किया गया था जिसमें सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय शामिल हैं.
मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे आवासीय विद्यालय
फतेहपुर (Fatehpur) सर्दी के कहर के चलते सड़के शाम होते होते ही सूनी हो जाती हैं. हाड़ कपाऊ ठंड ने आम जनमानस से लेकर पशु पक्षियों को भी प्रभावित कर दिया है. डीएम रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) के आदेश पर बीएसए भारती त्रिपाठी ने जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को 14 जनवरी तक यानी कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही ये भी आदेश दिया है कि विद्यालय संचालक बच्चों को उनके अभिवाहकों को सुपुर्द करें साथ ही कई अन्य आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है.
भीषण ठंड में भी खुले हैं जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यालय
यूपी के कई जिलों में भीषण ठंड और शीतलहर के चलते हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. वहीं फतेहपुर में अभी भी कॉलेज खुले हुए हैं. नाम ना बताने कि शर्त पर कई अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया है.
वहीं जब विद्यालयों की छात्र संख्या के विषय में जानकारी की गई तो पता चला कि कई कॉलेजों में बहुत कम संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं. लेकिन मजबूरी में संचालकों को भी विद्यालयों को खोलना पड़ रहा है.