Fatehpur News : फतेहपुर के इस गांव में बीमारी से दहशत हैंडपंप के पानी पर लगी रोक
फतेहपुर के सुकेती गांव में बुखार से हुई ताबड़तोड़ पांच मौतों से ग्रामीण दहशत में है, प्रशासन की टीम ने गांव में डेरा डाला है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार ग्रामीणों का परीक्षण कर रही हैं.
Fatehpur News : बदले मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज़ तेज़ी से बढ़े हैं.अस्पतालों की ओपीडी में भारी भीड़ है. सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, क्योंकि गांवों में चारों तरफ़ बजबजा रहीं नालियां, जगह जगह जलभराव औऱ कूड़े के ढ़ेरों ने संक्रमण को औऱ बढ़ा दिया है.
सुकेती गांव में पांच मौतों के बाद जागा प्रशासन..
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव ( Fatehpur Suketi Village News ) में बीते दिनों एक के बाद एक पांच लोगों की मौत रहस्मयी बुखार से हो गई है, औऱ गांव के दर्जनों लोग बीमार हैं. ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. पांच मौतों के बाद प्रशासन के भी हाँथ पांव फूल गए हैं. डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव के लोगों की निगरानी कर रहीं हैं.
अधिकारियों ने डाला डेरा...
रविवार को सुकेती गांव ( Suketi Fatehpur ) में अधिकारियों ने डेरा डाल दिया. सदर एसडीएम, तहसीलदार स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुँचें, साथ ही 80 सफ़ाई कर्मियों की टीम भी गांव में साफ सफाई के लिए लगाई गई. अधिकारियों ने अपनी देख रेख में गांव की साफ सफाई करवाई, नालियों से कूड़ा कचरा निकलवाकर गांव के बाहर कराया.ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ.
स्वास्थ्य टीम ने किया परीक्षण..
गांव पहुँचीं स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों का परीक्षण कर दवा वितरण की. जिला अस्पताल में तैनात डॉ. के के पांडेय औऱ बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विमलेश का ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संक्रमण से बचने की सावधानियां बताई.
हैंडपंप के पानी पर रोक..
डॉक्टरों ने गांव के लोगों को हैंडपंप का पानी न पीने की सलाह दी है. प्रशासन की ओर से टैंकर भेजकर गांव में पानी की आपूर्ति कराई जा रही है. लेकिन डॉक्टरों ने टैंकर के पानी को भी उबालकर पीने की बात कही है. साथ ही खुले आसमान के नीचे न लेटने, सुबह शाम नीम की पत्ती का धुआं करने की भी सलाह दी है.