Fatehpur News: फतेहपुर के इस आरोपी को आजीवन कारावास ! मासूम के साथ हुई थी घटना, अंतिम समय तक डटी रही बुआ

Fatehpur Court News

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में 2 साल पहले मासूम के साथ कुकर्म और हत्या करने वाले आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा सुनाई है. मामला हुसैनगंज थाना (Husainganj Thana) क्षेत्र का है.

Fatehpur News: फतेहपुर के इस आरोपी को आजीवन कारावास ! मासूम के साथ हुई थी घटना, अंतिम समय तक डटी रही बुआ
फतेहपुर में मासूम के साथ जघन्य अपराध करने वाले को आजीवन कारावास की सजा (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Fatehpur Court News: यूपी के फतेहपुर में 7 वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म और हत्या (Murder) के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने श्यामू पांडेय उर्फ शिवपूजन को आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा सुनाई है साथ ही 1 लाख 30 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

घटना हुसैनगंज थाना (Husainganj Thana) क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि अपराधी मासूम को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था फिर सिर कूच कर उसकी हत्या की और शव को दफना दिया. 

घर के इकलौते चिराग के साथ दरिंदगी 

फतेहपुर (Fatehpur) के हुसैनगंज थाना (Husainganj Thana) क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 7 वर्षीय मासूम 18 जुलाई 2022 की दोपहर को घर के बाहर खेल रहा था तभी पड़ोसी श्यामू पांडेय उर्फ शिवपूजन की उसपर नज़र पड़ी.

बताया जा रहा है कि उसने बच्चे को बुलाया और दुकान से टॉफी और गुटका लेने के लिए भेज दिया. लौटने पर श्यामू बेटे को बहाने से साथ ले गया और कुकर्म करते हुए उसकी हत्या कर दी. लोगों और पुलिस के डर से उसने बच्चे का सिर कूच कर अपने खंडहर नुमा घर के नीचे दफन कर दिया. 

Read More: Ayushman Vay Vandana Yojana: आयुष्मान वय वंदना योजना क्या है? बुजुर्ग कैसे उठा सकते हैं लाभ, प्रदेश में योगी ने की शुरुआत

बच्चे के खोने पर मचा हड़कंप, हताश हुए परिजन

बेटे के शाम तक घर ना लौटने पर चारों ओर हड़कंप मच गया. चारो ओर खोजबीन करने के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो पता चला कि श्यामू पांडेय ने मासूम को टॉफी और गुटका लेने के लिए भेजा था तभी अंतिम बार उसको देखा गया था.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में सरकार की इस योजना से सफलता पा रहे छात्र ! इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बताया जा रहा है कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए श्यामू पांडेय को जेल में भेज दिया. 

Read More: UP Mausam News: यूपी में शीत लहर का अलर्ट ! फतेहपुर में इस तारीख से पड़ेगा कोहरा

65 दिनों तक चली कार्यवाही, परिजनों का बिगड़ा संतुलन

मासूम के कुकर्म और जघन्य तरीके से की गई हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी श्यामू पांडेय के खिलाफ 11 अगस्त 2022 को कोर्ट में आरोप पत्र (Charge Sheet) दाखिल किया. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रविदत्त द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 65 तारीखों और 13 गवाहों के बयान के में लंबी बहस हुई.

परिजनों ने अपना मानसिक संतुलन तक खो दिया था. लेकिन बच्चे की बुआ अंतिम समय तक रही. बताया जा रहा है कि सारी दलीलों को सुनने के बाद शनिवार को पाक्सो कोर्ट के जज महेन्द्र कुमार द्वितीय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई साथ ही 1.30 लाख का जुर्माना लगाया.

अंतिम समय तक डटी रही बुआ, फांसी का मलाल

7 वर्षीय मासूम भतीजे के साथ हुई जघन्य घटना के बाद बुआ अंतिम समय तक कोर्ट की कार्यवाही में डटी रही. 13 गवाहों में बुआ की गवाही अहम मानी गई.

बताया जा रहा है कि गवाह के रूप में उसने कहा था कि आरोपी को बच्चे के साथ खंडर की ओर जाते देखा था. कोर्ट के फैसले के बाद जहां एक ओर संतोष है वहीं फांसी की सजा ना मिलने से बुआ और परिजनों को मलाल है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर की शिक्षिका ने विशेष सचिव को कटघरे में खड़ा किया, हाईकोर्ट ने सुनाई सजा UP Fatehpur News: फतेहपुर की शिक्षिका ने विशेष सचिव को कटघरे में खड़ा किया, हाईकोर्ट ने सुनाई सजा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की रहने वाली एक शिक्षिका (Teacher) ने समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव...
Fatehpur News: फतेहपुर के इस आरोपी को आजीवन कारावास ! मासूम के साथ हुई थी घटना, अंतिम समय तक डटी रही बुआ
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा
UP Fatehpur News: फतेहपुर के प्रिंसिपल सहित चार छात्रों पर मुकदमा ! इन हरकतों के चलते था विवाद
Yuva Udyami Yojana UP 2025: यूपी सरकार आठवीं पास युवाओं को दे रही है 5 लाख का लोन ! बिना ब्याज उठाएं योजना का लाभ
Fatehpur UP News: फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान है ये लाइब्रेरी; हाईटेक सुविधाएं प्राइवेट को दे रहीं मात
Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप

Follow Us