Fatehpur News: फतेहपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ! विधायक ने जाति के बंधन को तोड़ किया समरसता भोज
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने जातिगत बंधन की दीवारों को तोड़कर दलित भाइयों के साथ समरसता भोज किया.
Fatehpur News: अयोध्या में श्री रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पूरे देश में भक्ति और उत्साह का माहौल है. इस शुभ अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रामलीला, सुंदरकांड पाठ और श्री रामचरितमानस के पाठ जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भी श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ इन आयोजनों में भाग ले रहे हैं. बिंदकी विधानसभा के विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने दावतपुर गांव में पहुंच कर जातिगत बंधन को तोड़ते हुए सामाजिक एकता को जोड़ते हुए दलित भाइयों के साथ समरसता भोज किया.
फतेहपुर में समरसता भोज का आयोजन
फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा के विधायक जयकुमार सिंह 'जैकी' ने इस अवसर पर दावतपुर गांव में जातिगत बंधनों को तोड़ने का संदेश देते हुए दलित भाइयों के साथ समरसता भोज किया.
जैकी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और समानता को बढ़ावा देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि, “समरसता भोज ऐसा आयोजन है जो जात-पात की भावना को समाप्त कर सामाजिक एकता को मजबूत करता है. कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस प्रकार की पहल समाज को जोड़ने में मदद करती है.
धार्मिक कार्यक्रमों से भक्ति मय हुआ गांव, लगे जय श्री राम के नारे
दावतपुर गांव के बाबा विश्वनाथ मंदिर में पांच बार सुंदरकांड का पाठ किया गया. इसके अलावा प्रसिद्ध फुटहेश्वर मंदिर में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित हुआ. इन आयोजनों में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया.
कार्यक्रम की समाप्ति पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में दही जलेबी प्रसाद वितरण हुआ तो वहीं फुटहेश्वर मंदिर का समरसता भोज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्वेता शुक्ला प्रधान पति पंकज शुक्ला, ओम प्रकाश बाजपेई उर्फ संतू, आशुतोष अवस्थी, देवी लाल बाजपेई, संतोष तिवारी, रामप्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र अवस्थी, तपोधन त्रिपाठी, भोला कोरी, गोवर्धन कोविंद, हरिप्रसाद रैदास, चंद्रकली कोरी (बीडीसी), पप्पू पांडेय, शिवबरन सिंह, अभय द्विवेदी, राहुल सिंह, शिवप्रसाद अवस्थी, अश्वनी कुमार, ब्रजभूषण सिंह सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.