UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में बकेवर अमौली प्रभारी सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसपी की बड़ी कार्रवाई
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक साथ 14 पुलिसकर्मियों को एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने लाइन हाजिर कर दिया. एक निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षकों सहित पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में काम में लापरवाही बरतने पर एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने एक निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षकों सहित 14 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है.
एसपी की कार्रवाई में बकेवर एसएचओ सहित चांदपुर थाना की पूरी अमौली चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया. धवल की धमक से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बकेवर में लूट और चोरी की घटनाओं से थर्रा उठा था इलाका
फतेहपुर (Fatehpur) के बकेवर थाना (Bakewar Thana) क्षेत्र में बैंक में चोरी का प्रयास या कपरियाऊसर में सोलर पॉवर प्लांट से 10 लाख के करीब 160 बैटरी की लूट गार्ड को बंधक बनाकर की गई थीं जिसको पकड़ने में बकेवर थाना पूरी तरह से नाकाम रहा.
क्षेत्र में बढ़ती वारदातों और पुलिस की लापरवाही के चलते सोमवार शाम एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने थाना प्रभारी संगीता यादव और उपनिरीक्षक राय साहब यादव को लाइन हाजिर कर दिया. बताया जा रहा है कि घटनाओं के बाउजूद थाने की गश्त भी कमजोर थी.
कारखास को छोड़कर पूरी अमौली चौकी लाइन हाजिर
चांदपुर थाना (Chandpur Thana) क्षेत्र की अमौली चौकी (Amauli Chowki) भी एसपी की नजरों से नहीं बच पाई. चर्चा रही कि जुआरियों को पकड़ने के बाद ना तो एफआईआर दर्ज की गई ना ही उसमें कोई कार्रवाई की गई. आरोप ये भी है कि पांच लाख रुपए लेकर जुआरियों को छोड़ दिया गया.
सूत्रों की मानें तो चांदपुर थाने और अमौली के बीच काफी दिनों से रस्साकसी भी चल रही थी. कारखास की जानकारी से थाना प्रभारी ने एसपी से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद अमौली चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी, एसआई अंजनी कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षी जगदीश यादव, आरक्षी अमित प्रताप, आरक्षी टीकम सिंह, आरक्षी राजेंद्र प्रताप सहित 6 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया गया.
बार-बालाओं के डांस में पैसा लुटा रहे थे दारोगा जी हुए लाइन हाजिर
फतेहपुर के औंग थाना (Aung Thana) क्षेत्र के बीकमपुर गांव में बीते दिनों हुए बार-बालाओं के डांस में वर्दी की मर्यादा भूल दरोगा जी पैसे लुटाते कैमरे में कैद हुए थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है.
वहीं जहानाबाद में ट्रकों से वसूली करने पर निरीक्षक और उपनिरीक्षक पर गाज गिरने की चर्चा रही जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी. सूत्र ये भी बताते हैं कि प्रभारी ने अपनी गर्दन बचाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारी डाल दी थी.
इन पुलिस कर्मियों को एक साथ किया लाइन हाजिर
फतेहपुर में अपने काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के 14 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है जिसमें
- बकेवर थाना प्रभारी संगीता यादव
- बकेवर एसआई राय साहब यादव
- जहानाबाद थाना के निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह
- जहानाबाद के एसआई राजेश कुमार सिंह
- औंग थाना के एसआई समय नाथ तिवारी
- थरियांव थाना के मुख्य आरक्षी मान सिंह
- अभियोजन कार्यालय के सिपाही ब्रजेश कुमार
- कल्यानपुर थाना के सिपाही दीपू यादव
- अमौली चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी
- एसआई अंजनी कुमार पांडेय
- मुख्य आरक्षी जगदीश यादव
- आरक्षी अमित प्रताप
- आरक्षी टीकम सिंह
- आरक्षी राजेंद्र प्रताप