UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक युवती की गोलीमार कर हत्या

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रेम-प्रसंग (Love Affair) के चलते युवक युवती की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक युवती की गोलीमार कर हत्या
फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के चलते डबल मर्डर, दाएं जानकारी देते एएसपी विजय शंकर मिश्र: Image Credit Original Source

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में प्रेम-प्रसंग (Love Affair) के चलते युवक युवती की सनसनीखेज हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है शुक्रवार देर शाम युवक का शव मिला था जबकि शनिवार सुबह घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही युवती का शव मिला.

मामला असोथर थाना (Asothar Thana) क्षेत्र का है. जानकारों की मानें तो दोनों की एक साथ अलग-अलग स्थानों में गोलीमार कर हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है. 

यमुना के कछार में मारी गई युवक के सीने में गोली

फतेहपुर (Fatehpur) के असोथर थाना (Asothar Thana) क्षेत्र के रामनगर कौहन निवासी आशू सिंह (24) की गांव के यमुना कछार में गोलीमार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आशू पास के बांदा जिला स्थित मारका घाट में ड्राइवर का काम करता था.

शुक्रवार दोपहर को घर से निकलने के बाद जब वो नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई देर शाम जैसे ही चरवाहे ने गांव के किनारे शव देखा तो हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरा गांव खड़ा हो गया. परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या की बात कही लेकिन शनिवार को युवती का शव मिलने के बाद प्रेम-प्रसंग की चर्चा होने लगी. 

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में जमकर होती रही मा'रपीट ! तमाशबीन बनी रही पुलिस, वीडियो वायरल

अरहर के खेत में मिला युवती का शव, परिजनों ने कहा अपहरण

युवक की हत्या के 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि घटना स्थल से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर अरहर के खेत में शनिवार सुबह एक 17 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र पहुंच गए.

युवती के परिजनों ने अगवा करने के बाद दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है वहीं ये पूरा मामला ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो दोनों एक दूसरे से मिलने आए थे तभी किसी के द्वारा दोनों की हत्या करके युवक के शव को दूर फेंका गया और युवती का शव वहीं पड़ा रहा. वहीं दूसरे अनुमान से युवक को दौड़ाकर पकड़ा गया और उसकी हत्या कर दी गई.

कुछ महीने पहले युवक के साथ हुई थी मारपीट 

असोथर क्षेत्र में एक साथ दो की गोलीमार कर हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग (Love Affair) के चलते कुछ महीने पहले युवक के साथ मारपीट भी हो चुकी थी.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि युवती के पेट में गोली मारकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. हर पहलुओं से जांच करते हुए जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर में सरकार की इस योजना से सफलता पा रहे छात्र ! इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन UP Fatehpur News: फतेहपुर में सरकार की इस योजना से सफलता पा रहे छात्र ! इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अभ्युदय योजना (Abhyudaya Yojana) के तहत नि:शुल्क कोचिंग पाकर कई छात्रों ने...
Murder In UP: यूपी के फतेहपुर में 14 साल के छात्र ने दिनदहाड़े रेत दिया महिला का गला ! मां ने पूंछा बस इतना
Accident In Fatehpur: फतेहपुर सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत ! 30 मीटर तक फंसी रही बाइक
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पुजारी को बंधक बना सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति चोरी
Fatehpur News: फतेहपुर में घटतौली के आरोप ! भिड़े कोटेदार और प्रधान समर्थक, जांच टीम से बदसलूकी
Accident In Fatehpur: फतेहपुर में रोडवेज और स्कूली बस में टक्कर ! गहरे खंदक में गिरते ही मची चीख पुकार
UP Fatehpur News: फतेहपुर में विरोधियों को फंसाने के लिए रची गई साजिश, प्रेम प्रसंग में की गई हत्या

Follow Us