फतेहपुर:शैतान पहुँचे कचेहरी..बड़ी संख्या में एसपी ने किए उपनिरीक्षकों के तबादले..!
मंगलवार रात एसपी प्रशान्त वर्मा ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षको के तबादले किए...तबादले की पूरी सूची देखें युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने एक बार फ़िर बड़ी संख्या में उपनिरीक्षको के तबादले किए।चौकी, थानों में सालों से जमे कुछ उपनिरीक्षक भी इस बार एसपी की नज़र से बच नहीं पाए।
मंगलवार रात चली एसपी की तबादला एक्सप्रेस में कुल 20 उपनिरीक्षको का 'स्टेशन' इधर से उधर हो गया। सबसे ज़्यादा चर्चा किशनपुर थाना क्षेत्र के विजईपुर चौकी की रही।यहां क़रीब 20 माह से चौकी प्रभारी के पद पर जमे रहे उपनिरीक्षक शैतान सिंह को अब सदर कोतवाली क्षेत्र की कचेहरी चौकी का इंचार्ज बना दिया गया है।
आपको बता दे कि विजईपुर चौकी आज से क़रीब 20 माह पहले उस वक़्त सुर्खियों में आई थी जब तत्कालीन चौकी प्रभारी कुँवर बेधड़क सिंह ने उसी चौकी में तैनात एक दीवान को आपस मे हुए वाद विवाद के बाद चौकी के अंदर ही गोली मार दी थी।इस वक़्त कुँवर बेधड़क हत्या के आरोप में जेल में बन्द है।बेधड़क के बाद ही शैतान सिंह को विजयीपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया था।
इसके अलावा जेल रोड चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश सिंह को थाना खागा, किशन सिंह को प्रभारी चौकी बहुआ थाना ललौली से थाना कोतवाली, विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जेल रोड, प्रशान्त कटियार को थाना खागा से चौकी प्रभारी हंसवा थाना थरियांव स्थान्तरित किया गया है।
आपको बता दे कि हाल ही में पुलिस लाइन से हंसवा चौकी इंचार्ज के रूप में स्थान्तरित किए गए एसआई तपेश कुमार मिश्रा का तबादला आज जारी हुई इस नई सूची के अनुसार रद्द कर दिया गया है।अब वह फिर से पुलिस लाइन में ही रहेंगे।