UP Fatehpur School News: फतेहपुर में स्कूल खुले हैं या बंद ! भीषण गलन और हाड़ कपाऊ ठंड
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में भीषण शीतलहर के बीच 15 जनवरी से सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल (School Open) खुल गए हैं. जिला प्रशासन ने भले ही कोई आदेश नहीं दिया हो लेकिन सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या लगभग शून्य है.
UP Fatehpur School News: यूपी के फतेहपुर में बेसिक से जुड़े स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी से समाप्त हो गया है. वहीं माध्यमिक के विद्यालय भी 15 जनवरी से खुल गए हैं. स्कूली बच्चों में कल स्कूल की छुट्टी है या बंद को लेकर लगातार ऊहापोह की स्थित बनी हुई थी. बाउजूद देर शाम तक भीषण गलन और ठिठुरन के बीच कोई भी प्रशासनिक आदेश नहीं आया. वहीं प्रदेश के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी हो गई है.
हाड़कपाऊ ठंड के बीच खुल गए स्कूल
फतेहपुर (Fatehpur) के प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक के स्कूलों में चल रही छुट्टियां समाप्त हो गईं हैं. आज यानि कि 15 जनवरी से सभी सरकारी, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्डों के स्कूलों को तय समय के अनुसार खुल गए हैं.
आपको बतादें कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) में पूरा दिन ठंड बनी रही लेकिन शाम होते ही भीषण गलन के चलते लोग घरों में दुबक गए. चारो ओर फैले कोहरे ने काफी हद तक विजिबिलिटी को भी कम कर दिया. हालांकि बुधवार सुबह कोहरा कम है लेकिन ठंड और गलन बनी हुई है.
भीषण गलन में एक भी दिन नहीं बंद हुए स्कूल कॉलेज
शासन के आदेश पर प्रत्येक वर्ष होने वाले शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation School) को छोड़कर जिला प्रशासन ने एक भी दिन स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश नहीं दिया. जानकारों की माने तो सरकारी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं लेकिन सर्दी की वजह से छात्र संख्या लगभग शून्य है.
वहीं इंटरमीडिएट तक के कॉलेज में भी छात्रों की कमी देखी जा रही है. प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक कहते हैं कि स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन गलन और ठिठुरन इतनी है न तो छात्र आते हैं और कुछ बच्चों के आने पर मना भी कर दिया जाता है. उनका कहना है कि छात्र को अगर ठंड लग जाएगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेना