Badaun Double Murder: बच्चों की हत्या 'साजिश-बदला या नफरत' ! पीएम रिपोर्ट में दिखी साजिद की हैवानियत, दूसरा आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में दो बच्चों की नृशंस हत्या (Brutal Murder) से प्रदेश ही नहीं देश थर्रा उठा. अब दोनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Pm Report) में क़ातिल की हैवानियत सामने आई है. जहां पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी मिल रही है कि बड़े बेरहमी से दोनों बच्चों की धारदार हथियार (Edged Weapon) की गई है दोनों के शरीर पर गहरे घाव गले, गर्दन,सीने व पेट पर दिए गए हैं. इस तरह से बच्चों की हत्या क्या ये साजिश या नफरत या फिर बदला है. फिलहाल बदायूं पुलिस (Badaun Police) साजिद के साथी जावेद की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस ने उसे बरेली (Bareilly) से गिरफ्तार कर लिया है. जावेद के गिरफ्तार होने के बाद से अब इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठ सकता है. पुलिस की पूछताछ जावेद (Javed) से जारी है.
बदायूं डबल मर्डर में पीएम रिपोर्ट में क़ातिल की हैवानियत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले के बाबा कॉलोनी में ठेकेदार विनोद सिंह के दो बच्चों की बेरहमी से हुई हत्या (Murder) से पूरा प्रदेश थर्रा उठा है. हत्याकांड के आरोपित नाई का काम करने वाले साजिद (Sajid) को पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में ढेर कर दिया गया. अभी पुलिस के लिए यह मामला बड़ा ही चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है क्योंकि अब तक हत्या की सही वजह और सच्चाई सामने निकल कर नहीं आई है. जावेद के गिरफ्तार होने के बाद माना जा रहा है जल्द अब इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठ सकता है.
बच्चों के शरीर पर 20 दफा गहरे वार
हालांकि जिस तरह से ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है वह कातिल साजिद की हैवानियत को दर्शाता है कि किस तरह से बेरहमी से दोनों बच्चों के शरीर पर 20 दफा वार किए गए. सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि साजिद ने आखिर ऐसा और इतनी बेरहमी से हत्या क्यो की. क्या यह साजिश या फिर बदला या फिर नफरत है, अभी तक किसी भी तरह की सच्चाई सामने नहीं आ पाई है.
बदायूं कांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार
फिलहाल साजिद के दूसरे साथी जावेद (Javed) को बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि जावेद सरेंडर करने आ रहा था. पकड़े गए आरोपित जावेद ने बताया कि जिस घर में मर्डर हुआ था वहां हमारे ताल्लुकात बहुत अच्छे थे. आज तक यही नहीं पता चला कि ये कैसे हुआ. मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. डर के मारे दिल्ली भाग गया था क्योंकि मेरे भाई का एनकाउंटर हो गया था. मां की कसम खा रहा हूं, मैं बहुत सीधा आदमी हूँ. बरेली पुलिस ने बदायूं पुलिस को जावेद को हैंडओवर कर दिया है. जहां पूछताछ जारी है.
क्या हुआ था बदायूं में?
गौरतलब है कि बदायूं के बाबा कॉलोनी निवासी विनोद सिंह के तीन बेटे हैं पड़ोस में ही रहने वाले साजिद की हेयर ड्रेसर की दुकान है जहां पर विनोद के बेटे अक्सर बाल कटवाने जाया करते थे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि इतनी बड़ी साजिद घटना को अंजाम दे सकता है. साजिद विनोद के घर पहुंचा जहां उसने उसकी पत्नी संगीता से 5000 रुपये की डिमांड की. पैसे मिलने के बाद साजिद ने अपनी तबीयत का बहाना दिया और छत पर चला गया ऊपर दोनों बच्चे आयुष और आहान खेल रहे थे इसके बाद साजिद ने खौफनाक कदम उठाते हुए दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया.
25 हज़ार का इनाम रखा गया था जावेद पर
घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था, इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए पीएसी, अर्धसैनिक बल और जिले का पुलिस बल तैनात कर दिया गया. घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस मुठभेड़ में आरोपित साजिद को मार गिराया गया. बाद में पता चला कि साजिद अकेला ही नहीं बल्कि उसके साथ उसका साथी जावेद भी था इसके बाद पुलिस के लिए जावेद एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा था, क्योंकि जावेद ही एक वह ऐसा शख्स है जो पूरे घटनाक्रम की वजह को बता सकता है अब तक पुलिस को यह बात नहीं पता चल पाई है की हत्या की वजह आखिर थी क्या, आखिर साजिद ने इन दोनों बच्चों को क्यों मारा.. 25 हज़ार का आरोपित जावेद पर इनाम रखा गया. बरेली से दूसरे आरोपित जावेद को करीब 24 घण्टा बाद गिरफ्तार कर लिया.