बदायूं हत्याकांड

उत्तर-प्रदेश  क्राइम 

Badaun Double Murder: बच्चों की हत्या 'साजिश-बदला या नफरत' ! पीएम रिपोर्ट में दिखी साजिद की हैवानियत, दूसरा आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार

Badaun Double Murder: बच्चों की हत्या 'साजिश-बदला या नफरत' ! पीएम रिपोर्ट में दिखी साजिद की हैवानियत, दूसरा आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में दो बच्चों की नृशंस हत्या (Brutal Murder) से प्रदेश ही नहीं देश थर्रा उठा. अब दोनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Pm Report) में क़ातिल की हैवानियत सामने आई है. जहां पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी मिल रही है कि बड़े बेरहमी से दोनों बच्चों की धारदार हथियार (Edged Weapon) की गई है दोनों के शरीर पर गहरे घाव गले, गर्दन,सीने व पेट पर दिए गए हैं. इस तरह से बच्चों की हत्या क्या ये साजिश या नफरत या फिर बदला है. फिलहाल बदायूं पुलिस (Badaun Police) साजिद के साथी जावेद की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस ने उसे बरेली (Bareilly) से गिरफ्तार कर लिया है. जावेद के गिरफ्तार होने के बाद से अब इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठ सकता है. पुलिस की पूछताछ जावेद (Javed) से जारी है.
Read More...