Badaun Double Murder Case

उत्तर-प्रदेश  क्राइम 

Badaun Double Murder: बच्चों की हत्या 'साजिश-बदला या नफरत' ! पीएम रिपोर्ट में दिखी साजिद की हैवानियत, दूसरा आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार

Badaun Double Murder: बच्चों की हत्या 'साजिश-बदला या नफरत' ! पीएम रिपोर्ट में दिखी साजिद की हैवानियत, दूसरा आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में दो बच्चों की नृशंस हत्या (Brutal Murder) से प्रदेश ही नहीं देश थर्रा उठा. अब दोनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Pm Report) में क़ातिल की हैवानियत सामने आई है. जहां पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी मिल रही है कि बड़े बेरहमी से दोनों बच्चों की धारदार हथियार (Edged Weapon) की गई है दोनों के शरीर पर गहरे घाव गले, गर्दन,सीने व पेट पर दिए गए हैं. इस तरह से बच्चों की हत्या क्या ये साजिश या नफरत या फिर बदला है. फिलहाल बदायूं पुलिस (Badaun Police) साजिद के साथी जावेद की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस ने उसे बरेली (Bareilly) से गिरफ्तार कर लिया है. जावेद के गिरफ्तार होने के बाद से अब इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठ सकता है. पुलिस की पूछताछ जावेद (Javed) से जारी है.
Read More...
उत्तर-प्रदेश  क्राइम 

Badaun Double Murder Hindi: बदायूं में सिरफिरे ने पत्नी की डिलीवरी के लिए पड़ोसी से मांगे पैसे ! फिर छूरे से काट डाली दो बच्चों की गर्दन

Badaun Double Murder Hindi: बदायूं में सिरफिरे ने पत्नी की डिलीवरी के लिए पड़ोसी से मांगे पैसे ! फिर छूरे से काट डाली दो बच्चों की गर्दन बदायूं (Badaun) से सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है. यहां रहने वाले सिरफिरे नाई ने पड़ोसी के दो बेटों की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या (Brutal Murdered) कर दी. यही नहीं बेरहमी से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ प्रहार भी किया इस हमले में उनका तीसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना पर पुलिस ने 3 घंटे के भीतर ही हेयर ड्रेसर आरोपित साजिद को मुठभेड़ में मार (Encounter) गिराया. जबकि साथी फरार है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पीएसी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.
Read More...