Kaushambi Crime: मनपसंद लड़की पाने की चाह में सावन भर की पूजा ! नहीं पूरी हुई मन्नत तो उठाया ये कदम
यूपी के कौशाम्बी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अपनी पसंदीदा लड़की से शादी करने की चाह में एक युवक ने सावन भर कुम्हियावां गांव में प्राचीन सिद्ध धाम स्थित मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नत मांगी.. जब सावन समाप्त हुआ और उसकी बात न बनी तो उसने गुस्से मन्दिर से शिवलिंग ही चोरी कर लिया और उसे झाड़ियों में छिपा दिया. मन्दिर की देखरेख करने वालो ने शिवलिंग मन्दिर से गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर शिवलिंग छिपाई गई जगह से बरामद कर लिया है.

हाईलाइट्स
- कौशांबी जिले से अजीबोगरीब मामला, मनचाही लड़की से शादी की मन्नत मांगी, करने लगा सावन भर पूजा
- सावन समाप्त हुआ और इच्छा नही हुई पूरी तो मन्दिर से शिवलिंग कर दिया गायब
- पुलिस ने आरोपित को गिरफ़्तार कर शिवलिंग किया बरामद
Strange case from Kaushambi of UP : कहते हैं कि प्यार में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उसे प्रेमिका के अलावा कुछ और नही दिखाई देता. कौशाम्बी में एक युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए यह नायाब तरीका ढूंढ निकाला. उसने सावन भर भोलेनाथ की पूजा की, जल चढ़ाया. जब सावन समाप्त हुआ तो युवक ने ऐसा कार्य कर दिया जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी. फिलहाल इस गम्भीर मामले में आगे क्या हुआ आपको बताते है.
कौशाम्बी में अजीबोगरीब मामला
कौशाम्बी जिले से बड़ा ही विचित्र और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की इस करतूत को देख सभी दंग रह गए. दरअसल महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के कुम्हियावां गांव में प्राचीन भैरव बाबा का मन्दिर है. यहां एक शिवालय भी है. छोटू नाम का एक युवक सावन मास में हर दिन शिवजी के पूजन के लिए आता था. अब आप सोच रहे होंगे कि हर कोई पूजन करता है. इसमें कोई नई बात तो नहीं है. पर ये युवक छोटू इसलिए पूजन कर रहा था, क्योंकि वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था.
इच्छा नहीं हुई पूरी तो मन्दिर से शिवलिंग कर दिया गायब
छोटू को बस उसकी हां का इतंजार था. पसन्द की लड़की को पाने की चाह में उसने मन्नत मांगी, और सावन में लग गया भोलेनाथ की पूजा करने, जब सावन समाप्त हुआ और मन्नत पूरी न हुई तो उसने ऐसा कदम उठाया, कि आंख फटी की फटी रह गयी. उसने गुस्से में मन्दिर से शिवलिंग ही चोरी कर लिया और उसे झाड़ियों में छिपा दिया. जब मंदिर की देखरेख करने वाले विजय बहादुर यादव और उनकी पत्नी किरण देवी को मन्दिर में शिवलिंग नही दिखा तो वह भी दंग रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने कौन-कौन मन्दिर आता है इसकी जानकारी की.
पुलिस ने किया आरोपित को गिरफ्तार
एक युवक पर उन लोगों को शक हुआ , जिसका नाम छोटू था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि उसने ही 2 सितंबर को शिवलिंग को गायब किया था. पुलिस को जब वजह बताई तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए कि उसने बाबा का पूजन सावन भर इसलिए किया कि उसे गांव की मनपसंद लड़की मिल जाये.
शिवलिंग झाड़ियों से किया बरामद, किया दोबारा स्थापित
जब नहीं मिली तो शिवलिंग पर अपना गुस्सा निकाल दिया. फिलहाल पुलिस ने छोटू को गिरफ़्तार कर छिपाई वाली जगह से शिवलिंग बरामद कर लिया है. और उसे मन्दिर की देखरेख करने वालो को सौंप कर पुनः स्थापित करा दिया है. उधर छोटू की बहन का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.