Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या है CBI की क्लोजर रिपोर्ट ! रिया चक्रवर्ती का क्या हुआ, जानिए मौत या मिस्ट्री
Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में CBI की क्लोजर रिपोर्ट ने एक बार फिर हलचल मचा दी है, रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को क्लीन चिट मिली है. जानिए पूरी रिपोर्ट, जांच के निष्कर्ष और अदालत में आगे की कार्रवाई से जुड़ी अहम जानकारी

Sushant Singh Rajput Closer Report: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें किसी भी साजिश या हत्या की आशंका को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या का मामला था और इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं मिली है.
रिया चक्रवर्ती और परिवार को मिली क्लीन चिट
इस हाई-प्रोफाइल मामले में मुख्य आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. सुशांत के परिवार ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और आर्थिक गबन का आरोप लगाया था, लेकिन जांच एजेंसी ने इन आरोपों को अस्वीकार कर दिया.
मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी, "सीबीआई ने अपनी अंतिम रिपोर्ट विशेष अदालत में पेश कर दी है. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि यह आत्महत्या का मामला था और किसी भी तरह की साजिश या हत्या के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं"
सुशांत सिंह राजपूत की मौत और शुरुआती जांच
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन सोशल मीडिया पर उठी बहस और परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते महाराष्ट्र पुलिस, बिहार पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और CBI समेत कई एजेंसियों ने जांच की.
एम्स रिपोर्ट ने किया हत्या के दावे को खारिज
सीबीआई ने इस केस में AIIMS (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों से भी राय ली थी, जिसमें जहर देने और गला घोंटने जैसी संभावनाओं को नकार दिया गया था. एम्स के डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की समीक्षा के बाद बताया था कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई थी और इसमें कोई बाहरी चोट या संघर्ष के संकेत नहीं मिले.
रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोप और जांच
सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार ने सुशांत के पैसे का गबन किया और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके कारण अभिनेता ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला.
एनसीबी ने भी इस मामले में ड्रग एंगल से जांच की थी और रिया समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ हुई थी. रिया को ड्रग्स मामले में लगभग एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
सीबीआई रिपोर्ट पर अदालत का फैसला बाकी
सीबीआई ने अब विशेष अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत इसे स्वीकार करती है या फिर आगे की जांच का आदेश देती है. फिलहाल, सीबीआई की रिपोर्ट के बाद यह मामला कानूनी रूप से लगभग समाप्ति की ओर है.
सुशांत सिंह राजपूत: एक चमकता सितारा
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और 'पवित्र रिश्ता' में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने ‘काई पो चे’, ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘छिछोरे’ और ‘केदारनाथ’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. खासकर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक से उन्हें अपार लोकप्रियता मिली थी.