
Sheopur News: घोड़ी पर सवार वरमाला पहनाने जा रहा था दुल्हा ! अचानक हो गई मौत, खुशियां बदली मातम में
Madhya Pradesh News
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में बीते 14 फरवरी को वरमाला पहनाने जा रहे दूल्हे को घोड़ी में बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया और तुरंत उसकी मौत हो गई. अचानक मौत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Groom Death in Sheopur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में खुशियों से भरे शादी समारोह में मातम तब छा गया जब घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दूल्हे का नाम प्रदीप जाट है जो तोरण मारने के बाद घोड़ी पर बैठा और अचानक बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शादी के जश्न के बीच छाया मातम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में बीते 14 फरवरी को शादी समारोह में हर कोई खुशी से झूम रहा था. दूल्हे ने बरातियों के साथ जमकर डांस किया और फिर घोड़ी पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ा. लेकिन खुशियों का सफर अचानक गमगीन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोरण मारने के बाद दूल्हा जैसे ही स्टेज की तरफ बढ़ा, वह घोड़ी पर ही बेहोश हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों को क्या पता था कि खुशियों का यह दिन जिंदगी भर का गम दे जाएगा. जैसे ही दूल्हे की मौत की खबर फैली, घर में मातम पसर गया. दूल्हन, जो सोलह श्रृंगार कर अपने होने वाले पति का इंतजार कर रही थी, यह खबर सुनकर बेसुध हो गई. दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और शादी का घर मातम में बदल गया.
कौन था दुल्हा प्रदीप जाट जिसकी अचानक हुई मौत?
दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था और एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुका था. उसकी अचानक मौत से श्योपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई इस घटना से हैरान है कि कैसे चंद मिनटों में शादी का माहौल गमगीन हो गया.
जानकारी के मुताबिक उसकी शादी एक टीचर से होने वाली थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया कहा कि प्रदीप की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट हो सकती है.
