Saharanpur News: सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात ! भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली
UP News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में एक BJP नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी है. घटना गंगोह कस्बे की है. पुलिस आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. दिन दहाड़े इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Saharanpur Crime News: यूपी के सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भाजपा (BJP) युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिससे तीनों मासूमों की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पत्नी बच्चों को मारी गोली, पुलिस को किया फोन
BJP नेता योगेश रोहिला ने गोली मारने के बाद खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने घर के अंदर अपनी बेटी को पहले गोली मारी. जब पत्नी अपने दोनों बेटों को लेकर भागने लगी, तो आरोपी ने उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी. इस वारदात के दौरान पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और शोर सुनकर घर की ओर दौड़े. जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरा परिवार खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान योगेश रोहिला के बेटे शिवांश (4), देवांश (7) और बेटी श्रद्धा (8) की मौत हो गई जबकि पत्नी नेहा (32) की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
लोगों को आया गुस्सा, भाजपा नेता की कर दी पिटाई
गोलीकांड के बाद गंगोह कस्बे में गुस्से का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी भाजपा नेता को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अपनी हिरासत में ले लिया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी योगेश रोहिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और उसका इलाज भी चल रहा था. उसके पास लाइसेंसी पिस्टल थी, जिससे उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
पारिवारिक कलह या चरित्र पे शक, क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह मुख्य वजह नजर आ रही है. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. हालांकि, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर इस वारदात की जानकारी दी थी. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.