यूपी:PCS परीक्षा का रिजल्ट घोषित..अनुज नेहरा ने किया टॉप..!
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई पीसीएस परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया।988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में कुल 976 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हो पाए।योग्य उम्मीदवार न मिल पाने के चलते 12 पद शेष रह गए। pcs result 2018
ये भी पढ़ें-UP:सस्पेंड हो चुके वसूलीबाज एसपी के विरुद्ध अब दर्ज हुई एफआईआर..!
उल्लेखनीय है कि पीसीएस-2018 का इंटरव्यू बीते 25 अगस्त को पूरा हो चुका था। जिसके बाद से ही जल्द परिणाम घोषणा का इंतजार किया जा रहा था।
पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होनी है। up pcs final result 2018
ये भी पढ़ें-UP:देर रात आईपीएस अफ़सरों के तबादले..हमीरपुर, उन्नाव समेत आठ जिलों के कप्तान बदले..!
पानीपत हरियाणा के अनुज नेहरा ने इस परीक्षा में टॉप किया है।दूसरे नम्बर गुरुग्राम हरियाणा की संगीता राघव आईं हैं।वहीं तीसरा स्थान ज्योति शर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश के नाम रहा है। pcs result today