Yogi Adityanath Ki Holi: नरसिंह भगवान की आरती करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में खेली फूलों व अबीर की होली, देखें तस्वीरें
UP Holi News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) में शहवासियों के साथ फूलों व अबीर (Flowers And Abeer) की होली (Holi) खेली. बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. इस दौरान पारम्परिक नरसिंह शोभायात्रा निकाली गई. सीएम ने नरसिंह भगवान (Lord Narsingh) की आरती भी की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेली जमकर होली
मंगलवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में जमकर होली खेली. दरअसल खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने गृह जनपद पहुंचकर यहां शहरवासियों के साथ फूलों की होली (Flowers Holi) और अबीर की होली खेली. इस दौरान परंपरागत ढंग से भगवान नरसिंह (Lord Narsingh) शोभायात्रा भी निकाली गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नरसिंह भगवान की आरती भी की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काला चश्मा पहने हुए थे और मंच से खड़े होकर फूलों की होली व जमकर अबीर-गुलाल उड़ाते दिखाई दिये.
प्रभू श्रीराम वाली होली
गोरखनाथ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फूलों की होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हमारे देश में सनातन धर्म और को लेकर कई पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहे हैं.
यह होली बहुत खास है. पांच शताब्दियों के बाद हमारे रामलला अपने धाम में विराजमान भी हुए हैं यह प्रभु श्री राम की होली है यही नहीं गोरखनाथ मंदिर में भी शंख ध्वनि के साथ जय श्री राम का शंखनाद हुआ और जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए.
सीएम ने की नरसिंह भगवान की आरती
सीएम योगी आदित्यनाथ में गोरखपुर में शहरवासियों के साथ जमकर अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेली. शहर में भावना सिंह शोभायात्रा नरसिंह भगवान की शोभायात्रा भी निकल गई जहां खुद सीएम योगी आदित्यनाथ में भगवान नरसिंह की आरती की इस दौरान उन्हें आए हुए सभी शहर वासियों को रंग-बिरंगे पर्व की बधाइयां भी दीं.