UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सिपाही की बाइक उड़ा ले गए चोर ! विभाग पर लगाया आरोप
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में महोबा (Mahoba) जनपद में तैनात सिपाही की बाइक चोरी होने के बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया सिपाही ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं एएसपी ने इसका खंडन किया है..जानिए पूरा मामला?
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक पुलिस कर्मी के वीडियो से महकमे से हड़कंप मचा हुआ है. घटना बीते 9 नवंबर की अमौली कस्बे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महोबा (Mahoba) जनपद में तैनात एक सिपाही ने वीडियो जारी करते हुए फतेहपुर (Fatehpur) के अमौली चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया है.
हालांकि युगान्तर प्रवाह किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार देर रात पुलिस ने अपना पक्ष रखा है.
महोबा के सिपाही की बाइक फतेहपुर से चोरी
फतेहपुर (Fatehpur) के चांदपुर थाना (Chandpur Thana) क्षेत्र के अमौली कस्बे से महोबा (Mahoba) जनपद में तैनात सिपाही अखिलेश कुमार की बाइक चोरी होने के बाद कांस्टेबल ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में सिपाही कहते हुए नज़र आ रहा है कि..
मैं कांस्टेबल अखिलेश कुमार डिस्ट्रिक महोबा में पोस्टेड हूं मेरी बाइक खो गई है 9 नवंबर 2024 को. मेरी बाइक भईया अमौली के शादी में लेकर गए थे जहां से वह चोरी हो गई है. बाइक का नंबर (UP 78 HF 9953) HF डीलक्स हैं. कस्बा चौकी इंचार्ज आलोक कुमार को सूचना दी. एप्लिकेशन देने के एक हफ्ते बाद FIR दर्ज हुई इसके लिए सीओ से बात करनी पड़ी.
अखिलेश आरोप लगाते हुए कहते हैं कि चौकी इंचार्ज वृंदावन पैलेस के मालिक से मिल लेते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते हैं..वीडियो अखिलेश कहते हैं कि ये बात मैं एसपी से भी बोलूंगा..मुझे मेरी बाइक चाहिए जिसके वीडियो और फोटो उनके पास हैं.
क्या कहा एएसपी विजय शंकर मिश्र ने?
सोशल मीडिया में महोबा (Mahoba) के सिपाही अखिलेश कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. बुधवार देर रात एएसपी विजय शंकर मिश्र ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि..
महोबा में तैनात कांस्टेबल अखिलेश कुमार की बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र थाना चांदपुर में 17 नवंबर को दिया गया था जिसके आधार पर 18 नवंबर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. देर से एफआईआर दर्ज होने की बात निराधार है. इस संबंध में विवेचना प्रचलित है..सभी पक्षों की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.