Fatehpur News: फतेहपुर के मेडिकल कॉलेज में आईं दरारें ! अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बने मेडिकल कॉलेज (Medical College) की नवनिर्मित दीवारों में दरारें पड़ने का मुद्दा राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा रहा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है.
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 212 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज (Medical College) की दीवारों पर दरारें और लीकेज का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह (Dr RP Singh) ने मामले की शिकायत शासन से करने की बात कही है.
मेडिकल कॉलेज की दीवारें खोल रहीं हैं अंदर की पोल
फतेहपुर (Fatehpur) के अल्लीपुर कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर बने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज की दीवारें अब अंदर की पोल खोलने लगीं हैं.
बताया जा रहा है कि 212 करोड़ की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज (Medical College) का काम अभी तक पूरा भी नहीं हुआ है और उसके पहले ही गड़बड़ झालों की बात सामने आने लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल कालेज की इमारत में दीवारों के साथ सीवरेज में बड़ी गड़बड़ी है. जगह-जगह सीवरेज लीकेज है. बताया जा रहा है कि पूर्व में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने भी कार्यदाई संस्था को घटिया सामग्री प्रयोग करने पर फटकार लगाई थी.
योगी ने था शिलान्यास, मोदी ने लोकार्पण
फतेहपुर के अल्लीपुर नेशनल हाइवे पर 19.46 एकड़ में बने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 29 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था इसके बाद कार्यदाई संस्था ने काम करना शुरू कर दिया.
गाइडलाइन के बाउजूद संस्था का काम समय से पूरा नहीं हुआ और अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 25 अक्तूबर 2021 को डिजिटल माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया. बताया जा रहा है कि 2024 के अंत में संस्था ने अधिकतम काम खत्म किया तब यहां ओपीडी शुरू हो पाई.
अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
मेडिकल कॉलेज की दीवारों पर आई दरारों ने राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मचा दी. अखिलेश यादव एक्स पर लिखते हैं कि...
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में, आपके समय में बने नये मेडिकल कॉलेज में दरारें क्यों पड़ गयीं और लीकेज क्यों हो रही है. लीकेज होकर भ्रष्टाचार का पैसा किसकी जेब में गया. अगर इन सब बातों पर चुप्पी साधी गयी तो जनता की शक की सुई किसी भी तरफ़ घूम सकती है.
डीएम ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज में कि दीवारों दरार और लीकेज की समस्या ने अधिकारियों की भी नींद उड़ा दी. जिलाधिकारी रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था और कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग करते हुए जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की बात कही.