Badaun Double Murder Hindi: बदायूं में सिरफिरे ने पत्नी की डिलीवरी के लिए पड़ोसी से मांगे पैसे ! फिर छूरे से काट डाली दो बच्चों की गर्दन

Badaun News In Hindi

बदायूं (Badaun) से सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है. यहां रहने वाले सिरफिरे नाई ने पड़ोसी के दो बेटों की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या (Brutal Murdered) कर दी. यही नहीं बेरहमी से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ प्रहार भी किया इस हमले में उनका तीसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना पर पुलिस ने 3 घंटे के भीतर ही हेयर ड्रेसर आरोपित साजिद को मुठभेड़ में मार (Encounter) गिराया. जबकि साथी फरार है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पीएसी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.

Badaun Double Murder Hindi: बदायूं में सिरफिरे ने पत्नी की डिलीवरी के लिए पड़ोसी से मांगे पैसे ! फिर छूरे से काट डाली दो बच्चों की गर्दन
बदायूं में डबल मर्डर, image credit original source

बदायूं में डबल मर्डर से हड़कम्प

यूपी (Up) के बदायूं (Badaun) से सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है यहां सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित मंडी चौकी बाबा कॉलोनी के पास मंगलवार शाम डबल मर्डर से हड़कम्प मच गया. डबल मर्डर की सूचना पर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. आक्रोशित भीड़ ने आरोपित की दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की है. मामले को बढ़ता देख घटनास्थल पर आईजी, कमिश्नर व अन्य भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करने में जुटा रहा. यही नहीं घटना के बाद से फरार हुए आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

accused_killed_in_encounter_badaun
आरोपित साजिद, image credit original source

पड़ोसी के दो बच्चों की बेरहमी से कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक बदायूं में ठेकेदार विनोद सिंह अपनी पत्नी व तीन बेटों के साथ रहते है. बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही साजिद नाम के शख्स नाई है और वह सेलून की दुकान किराए पर ले रखा था. साजिद का पड़ोसी होने के नाते परिचय था. बच्चे भी उसकी दुकान पर बाल कटवाने जाते थे. जो तथ्य सामने आए है उस आधार पर साजिद की पत्नी की डिलीवरी होनी थी जिसके लिए साजिद अपने साथी जावेद के साथ विनोद के घर मदद मांगने पहुंच गया जहां उसने 5 हज़ार रुपये उधार मांगे.

तभी विनोद की पत्नी संगीता ने उससे कहा कि कुछ देर रुको पैसे मिल जाएंगे. बस पैसों में मिलने में हो रही देरी के चलते साजिद आगबबूला हो गया और ऊपर छत पर चढ़ गया जहां विनोद के बेटे आयुष (12) व अहाँन (8) खेल रहे थे. जिसके बाद साजिद ने बेहद खौफनाक कदम उठा लिया जिसे देखकर सभी सन्न रह गये. दोनों बालकों की साजिद ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

badaun_double_murder_Mob_angry
डबल मर्डर बदायूं, image credit original source
तीसरे बेटे पर भी हमला आक्रोशित भीड़ ने फूंकी दुकान

यही नहीं कुछ देर बाद जब तीसरा बेटा यानी पीयूष छत पर पहुंचा तो अपने भाइयों को इस हाल में देख चिल्ला उठा. इतने में साजिद ने उसे भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह बचकर भाग निकला पीयूष की चीख सुनकर परिजन छत के ऊपर पहुंचे लेकिन तब तक साजिद वहां से फरार हो गया. हालांकि यह भी सामने आया कि इस घटना में साजिद के साथ उसका साथी जावेद भी था.

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में ग्राम प्रधान की दबंगई ! तालाब में बनाया मैरिज हॉल, शिकायतकर्ता पर तान दी पिस्टल

डबल मर्डर की घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया. यही नहीं आसपास भीड़ एकजुट होकर साजिद की दुकान पर आग लगा दी और तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल, अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचकर इलाके में तनाव को देखते हुए तैनात कर दिया गया है .

Read More: UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पहले घने कोहरे के चलते हाइवे पर भिड़े कई वाहन ! 9 लोग जख्मी

झाड़-फूंक को जोड़कर देख रहे लोग

परिजनों ने इस मामले में झाड़ फूक का भी आरोप लगाया है. फिलहाल इस खौफनाक घटना के बाद पुलिस ने आरोपित साजिद को 3 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया था. जहां थाने ले जाते समय पुलिस की गाड़ी से साजिद अचानक कूद पड़ा और भागने लगा यही नहीं उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की, जवाबी फायरिंग में साजिद को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया.

Read More: Fatehpur Bus Accident: यूपी के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना ! बारातियों से भरी बस ट्रेलर में घुसी, 3 की मौत 9 घायल

देर रात तक कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉक्टर राकेश पांडे, डीएम मनोज कुमार, एसपी आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर डेरा डाले रहे. इलाकाई लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं उनका कहना है कि साजिद के दो नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी तीसरे बच्चे का प्रसव होना था इसमें साजिद ने तंत्र मंत्र का सहारा लिया इसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया है फिलहाल पुलिस इस जानकारी से इनकार कर रही है.. उधर पुलिस आरोपित साजिद के एक साथी जावेद की तलाश कर रही है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक ऑनलाइन ठगों का शिकार हो गया. शेयर ट्रेडिंग (Share Treding...
UP Fatehpur News: फतेहपुर के प्रिंसिपल सहित चार छात्रों पर मुकदमा ! इन हरकतों के चलते था विवाद
Yuva Udyami Yojana UP 2025: यूपी सरकार आठवीं पास युवाओं को दे रही है 5 लाख का लोन ! बिना ब्याज उठाएं योजना का लाभ
Fatehpur UP News: फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान है ये लाइब्रेरी; हाईटेक सुविधाएं प्राइवेट को दे रहीं मात
Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप
UP Mausam News: यूपी में मौसम ने ली करवट ! इन जिलों में घना कोहरा, यलो अलर्ट जारी
Kanpur News: कानपुर के इस प्रेमी की हरकत से सब हुए हैरान ! रात भर दोनों थे अकेले, सुबह हुई तो..

Follow Us