Up Panchayat Chunav:राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन,ग्राम प्रधान, बीडीसी औऱ जिला पंचायत के दावेदार जरूर जानें
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव(up panchayat chunav)की तैयारियां जोरों पर हैं,राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले ख़र्च को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं, वार्डो के परसीमन, वोटर लिस्ट का काम पूरा हो चुका है।अब सबकी नजर सीटों के आरक्षण पर टिकी हुई है।सूत्रों के अनुसार आरक्षण को लेकर शासन का आदेश किसी भी वक्त आ सकता है।up panchayat chunav
इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव में दावेदारों की ओर से खर्च किए जाने वाले रुपयों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।इसके अनुसार इस बार के चुनाव में ग्राम प्रधान पद के दावेदार मात्र 30 हज़ार रुपए तक, क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी)25 हज़ार, ग्राम पंचायत सदस्य(वार्ड मेम्बर)5 हज़ार औऱ जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार 75 हज़ार रुपए तक चुनाव में ख़र्च कर सकतें हैं। up panchayat election
राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी गाइडलाइन में साफ़ कहा है कि सभी दावेदारों को चुनाव में खर्च होने वाली रक़म की पूरी जानकारी आयोग को देनी होगी।चुनावी प्रचार प्रसार में छोटे से छोटे काम में खर्च हुई रक़म का पूरा ब्यौरा दावेदारों को देना होगा।
आयोग ने कहा है कि यदि तय सीमा से ज्यादा की रक़म दावेदारों द्वारा चुनाव में खर्च की गई तो उनके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। up panchayat chunav