
UPPCL News: अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं लगाना होगा ऑफिस का चक्कर ! घर बैठे हो जाएगा कनेक्शन में बदलाव
UPPCL News
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने Online Load Enhancement सेवा शुरू की है, जिससे उपभोक्ता बिजली लोड (Electricity Load) बढ़ाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाएंगे. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर होगा। जानिए क्या है यूपीपीसीएल की नई सेवा?

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब वे अपने बिजली कनेक्शन का लोड (Electricity Load) आसानी से ऑनलाइन (Online Process) बढ़वा सकते हैं. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे करें बिजली लोड बढ़ाने के लिए आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- बकाया बिल का भुगतान करें – लोड वृद्धि के लिए आवेदन करने से पहले उपभोक्ता को अपना पूरा बिजली बिल (Electricity Bill Payment) चुकाना होगा.
- UPPCL वेबसाइट पर जाएं – www.uppcl.org पर जाकर लोड वृद्धि (Increase Load) के विकल्प का चयन करें.
- प्रपत्र भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें – उपभोक्ता को अपनी जानकारी भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- प्रोसेसिंग शुल्क और सिक्योरिटी राशि जमा करें – ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से Processing Fee और Security Deposit का भुगतान करना होगा.
- आवेदन की जांच होगी – संबंधित विद्युत वितरण खंड (Electricity Distribution Division) आवेदन और दस्तावेजों की जांच करेगा.
- लोड वृद्धि की स्वीकृति – यदि आवेदन सही पाया गया तो बिजली लोड बढ़ा दिया जाएगा.
UPPCL ने जारी किया आधिकारिक आदेश
UPPCL के निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों (Electricity Distribution Companies) को आदेश जारी किया है कि बिजली लोड वृद्धि (Load Increase) की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन (Online System) ही की जाए. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि इस नई प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के बिजली लोड बढ़ाने (Increase Electricity Load) की सुविधा मिलेगी. इससे आवेदन की प्रक्रिया तेज होगी और तय समय सीमा में स्वीकृति मिल सकेगी.
पुरानी प्रक्रिया बनाम नई ऑनलाइन प्रक्रिया
पहले उपभोक्ताओं को बिजली विभाग (Electricity Department) के दफ्तरों में जाकर आवेदन करना पड़ता था. फिर जूनियर इंजीनियर (JE) और उप खंड अधिकारी (SDO) आवेदन को मैन्युअली सिस्टम में फीड करते थे, जिससे प्रक्रिया में कई दिन लग जाते थे.
अब Online Load Enhancement से यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल (Digital Process) हो गई है, जिससे समय की बचत होगी और काम में पारदर्शिता बनी रहेगी.
किन उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी यह सेवा?
UPPCL की यह नई ऑनलाइन प्रक्रिया (New Online System) सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी, सिवाय सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था (Public Lighting System) के.
मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, उपभोक्ताओं को आवेदन करने से पहले अपने सभी बकाया बिलों का भुगतान करना होगा, जिसके बाद ही लोड वृद्धि (Load Increase Approval) की प्रक्रिया शुरू होगी.
बिजली लोड बढ़ाने में लगने वाला समय
UPPCL ने लोड वृद्धि (Load Enhancement Process) की प्रक्रिया के लिए तय समय सीमा निर्धारित की है –
- 50 किलोवाट – 56 केवीए (230-400 वोल्ट): 45 दिन
- 56 केवीए – 3000 केवीए तक: 60 दिन
- 3000 केवीए – 20000 केवीए तक: 120 दिन
- 20000 केवीए से अधिक (132 केवी पर): 300 दिन
ऑनलाइन लोड वृद्धि के फायदे
- तेजी से अप्रूवल – आवेदन प्रक्रिया में देरी नहीं होगी.
- घर बैठे आवेदन की सुविधा – उपभोक्ताओं को बिजली विभाग (Electricity Office) जाने की जरूरत नहीं.
- पारदर्शिता – पूरी प्रक्रिया डिजिटल (Digital System) होगी, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
- डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा – सरकार की Digital India नीति के तहत एक बड़ा कदम.
