UP:कोरोना के आंकड़ों में हेर फेर करने वाले अधिकारियों पर सख्त हुए योगी..गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्यवाही..!
कोरोना सम्बंधित आंकड़ो में गड़बड़ी मिलने पर सीएम योगी सख्त हुए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ़ से एक पत्र जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि आंकड़ों की सही फीडिंग पोर्टल पर की जाए..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ो की मौत से जुड़े आंकड़ो में गड़बड़ी मिलने पर सीएम योगी ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है।सोमवार को सीएम कार्यालय से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एस.पी. गोयल द्वारा एक पत्र जारी किया गया है।जिसमें बताया गया है कि सीएम योगी के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले आँकड़े और वास्तविक रूप से घटित मृत्यु के आंकड़ो में विरोधाभास देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़े-UP:प्रदेश में इस तारीख़ को आयोजित होगी..बीएड प्रवेश परीक्षा.!
पत्र में 17 जून को प्रस्तुत किए आंकड़ो का जिक्र करते हुए बताया गया है कि 16 जून को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 30 लोगों की मौत की बात बताई गई है।जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफ़ी कम थी।
इस मामले पर सीएम योगी अफसरों पर खासे नाराज हुए हैं।उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना से हुए मृत्यु से सम्बंधित वास्तविक आँकड़े ही पोर्टल पर फ़ीड किए जाएं।और उसी के अनुसार सूचना उनके सम्मुख प्रस्तुत की जाए।
ये भी पढ़े-देश के मुखिया पर अचानक इतना भड़क क्यों गए ये व्यापारी नेता.?
सीएम योगी ने यह भी कहा कि यदि पूर्व में ही मौतों के आँकड़े पोर्टल में फीड न हुए हों तो उन्हें भी अगले 24 घण्टों में फीड कर दिया जाए।
सीएम योगी ने इसके लिए कहा है कि मृत्यु से सम्बंधित सही सूचना फीड करने के लिए जहाँ मृत्यु होती है वहाँ के चिकित्सा संस्थान के प्राचार्य, जिलाअस्पताल के अधीक्षक को जिम्मेदार बनाया जाए।