Fatehpur Accident News: यूपी के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना ! टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर से कई घायल, कुछ की हालत गंभीर
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक टूरिस्ट बस और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि कुछ की हालत गंभीर है. घटना मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के नेशनल हाइवे कैंची मोड़ के पास की है.
Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में घने कोहरे की वजह से टूरिस्ट बस (Bus Accident) और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों के परखच्चे उड़ गए. घटना गुरुवार मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के नेशनल हाइवे निकट कैंची मोड़ की है.
जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. हादसे में चालक परिचालक सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी टूरिस्ट बस
फतेहपुर (Fatehpur) के मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के नेशनल हाइवे कैंची मोड़ के पास सुबह तकरीबन 6 बजे दिल्ली (Delhi) से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही टूरिस्ट बस (Bus Accident) अचानक ट्रक से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चारो ओर चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 यात्री बैठे हुए थे जिसमें से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि कुछ की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि अभी तक सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
घने कोहरे से हुआ हादसा, हाइवे हुआ जाम
नेशनल हाइवे में घटना के बाद जाम की स्थित पैदा हो गई. आनन-फानन में पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक और बस को हाइवे के किनारे करवाते हुए यातायात सामान्य करवाया. जिला अस्पताल में भर्ती कानपुर के रहने वाले बस परिचालक राहुल कहते हैं कि घने कोहरे की वजह से बस और ट्रक की टक्कर हो गई.
बताया जा रहा है कि बस का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा क्षति ग्रस्त होने से ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं अंकित (24) पुत्र इंदर को कानपुर हैलेट के लिए रैफर किया गया है. जबकि कुछ लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर लोगों को मामूली चोट के चलते दूसरी बस से रवाना हो गए हैं.