UP Dog Lover News: यूपी के फतेहपुर में फीमेल डॉग के बच्चों की छठी ! डीजे की धुन में धोड़े का गजब डांस
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक डॉग लवर्स (Dog Lovers) ने फीमेल डॉगी के बच्चों होने पर धूमधाम से छठी मनाई. अनोखा मामला धाता थाना (Dhata Thana) के अजरौली पल्लावां का है.
Fatehpur Dog Love News: यूपी के फतेहपुर में एक पशु प्रेमी ने अपनी पालतू फीमेल डॉग के पहली बार बच्चे होने पर छठी का प्रोग्राम करवाया. छठी ऐसी वैसी नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों को आमंत्रित करके पूरा कार्यक्रम किया गया और बकायदा कई तरह के व्यंजन भी बनवाए गए.
अनोखा मामला धाता थाना (Dhata Thana) क्षेत्र के पल्लावां गांव का है. पशुओं के प्रति इतना प्रेम देखकर आस-पास के लोग आत्ममुग्ध हो गए. बताया जा रहा है कि इसकी चर्चा कई जिलों में हो रही है.
फीमेल डॉग के छठी में डीजे की धुन पर नाचा घोड़ा
फतेहपुर (Fatehpur) के धाता थाना (Dhata Thana) क्षेत्र के पल्लावां गांव निवासी आल्हा बाबा एक किसान हैं. उन्हें पशु प्रेमी भी कहा जाता है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में एक फीमेल डॉग जिसका नाम पपी है पाल रखी है.
पपी भी अपने मालिक के साथ ऐसा घुल मिल गई है कि आल्हा बाबा के साथ खाती पीती है और सोती है. फीमेल डॉग के गर्भावस्था के दौरान भी पशु प्रेमी ने उसका खूब ध्यान रखा. हाल ही में पपी ने तीन डॉग्स को जन्म दिया जिसको लेकर किसान ने छठी प्रोग्राम करने की योजना बनाई और रविवार को कार्यक्रम का विधवत आयोजन किया गया.
जानकारी के अनुसार छठी के दिन डीजे के साथ ही घोड़े का भी इंतजाम किया गया. लोगों ने बताया कि डीजे की धुन में धोड़े ने ऐसा डांस किया कि सभी ने खूब ठहाके लगाए.
एक लाख से ज्यादा खर्च, बने कई व्यंजन
डॉग लवर्स आल्हा बाबा ने पूरे धूमधाम से छठी का प्रोग्राम रखा. फीमेल डॉग और उनके बच्चों को नए कपड़े पहनाए गए साथ ही पंजों में दुल्हन की तरह माहवर भी लगाया गया.
घर के बाहर टेंट लगवाकर हलवाइयों से कई तरह के व्यंजन बनवाए गए. बताया जा रहा है कि करीब तीन सौ लोग इस छठी कार्यक्रम में आए और खाने का लुफ्त उठाते हुए बेबी डॉग्स को गिफ्ट भी दिए.
कई जनपदों में हो रही इस पशु प्रेमी की चर्चा
पशु प्रेमी आल्हा बाबा के इस प्रेम को लेकर लोगों ने खूब सराहना की है. फतेहपुर सहित आस-पास के जनपदों में जब ये ख़बर पहुंची तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
लोगों ने कहा कि प्रेम एक ऐसी भाषा जिसे इंसान तो क्या जानवर भी खूब समझते हैं. प्रेम बांटने से बढ़ता है. जहां लोगों के बीच लगातार विद्वेष की भावना घर कर रही है वहीं पशुओं से इतना प्रेम लोगों को एक बड़ी सीख दे रही है.