Tragic Accident In Kanpur: कानपुर में दर्दनाक हादसा ! डंफर से टकराई तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे पुल से जा गिरी 15 फ़ीट नीचे, 2 की दर्दनाक मौत
Kanpur News In Hindi
कानपुर (Kanpur) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल नेशनल हाईवे पर एक कार पुल से उछल कर नीचे जा गिरी इस भीषण हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गई तो वहीं एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया यह हादसा जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि कार ऊंचे पुल (bridge) से गिरकर चकनाचूर हो चुकी थी.
कानपुर में पुल से नीचे गिरी कार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में रफ्तार का कहर दिखाई दिया. एक तेज रफ्तार कार सोमवार शाम फ्लाईओवर (Flyover) से नीचे जा गिरी. इस भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि तीसरा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
बताते चले कि कानपुर के रहने वाले तीन दोस्त राजस्थान स्थित बालाजी (Balaji) के दर्शन करने जा रहे थे कि तभी नौबस्ता (Navasta) बाईपास के पास हाईवे के ऊपर डंपर से उनकी कार टकरा गई. टक्कर खाते ही उनकी कार फ्लाई ओवर से करीब 15 फीट नीचे उल्टी होकर जा गिरी इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा अचानक गिरी कार सहम गए
वहीं इस घटना को देखने वाले लोगों ने बताया कि एक कार फ्लाईओवर से नीचे अचानक गिर गई. कार नीचे गिरते ही पलट गई वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल थे इलाज के दौरान दूसरे युवक की मौत हो गई और तीसरा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों के मुताबिक यह तीनों दोस्त कानपुर से बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे कि तभी यह बड़ा हादसा हो गया.
परिजनों में मचा कोहराम दर्शन करने जा रहे थे
बताया जा रहा कि शिवाजीत वर्मा, चंदन रघुवंशी और रनविजय सिंह तीनों दोस्त सोमवार की दोपहर अपनी कार से राजस्थान स्थित बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी नौबस्ता फ्लाईओवर के इटावा की तरफ आगे बढ़ रही उनकी कार अचानक डंपर से टकरा गई जिससे वह अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट नीचे सर्विस लेन पर उल्टी जा गिरी.
इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकलते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शिवाजी वर्मा और चंदन रघुवंशी को अमृत घोषित कर दिया जबकि रणविजय गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज हालत अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा है.