Kanpur Crime : घाटमपुर में युवक की बेरहमी से हत्या कर काटा प्राइवेट पार्ट,खेत में मिला रक्तरंजित शव
कानपुर में एक युवक का रक्तरंजित शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ,मौके पर फॉरेंसिक समेत पुलिस बल पहुंचा और खून से सना हथियार भी बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
हाईलाइट्स
- कानपुर के घाटमपुर में युवक की निर्मम हत्या से हड़कम्प
- आशनाई में हत्या की जताई आशंका
- मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
a young man was killed and thrown in the field : कानपुर के घाटमपुर के तरगांव गांव में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक कर आरोपित फरार हो गया सुबह ग्रामीण जब खेत पहुंचे तो वहां शव देख दंग रह गए आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस ने फारेंसिक को बुलाकर जांच शुरू की और शव को पीएम के लिए भिजवाया मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है जिसके प्रयास जारी हैं.
आशनाई में हत्या की आशंका
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव गाँव मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक का रक्तरंजित शव खेत में पड़ा मिला, शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जहां ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,जहां पुलिस को फारेंसिक को भी बुला लिया,
जहां पुलिस को खेत से अहम सुराग हाथ लगे ,शराब की बोतल ,व दो लोगो मे झगड़ा हुआ ऐसे निशान भी मिले शव को देख कर ऐसा लग रहा था कि पहले शराब पी गई और फिर झगड़ा हुआ और धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई ,युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान भी मिले है.
वही प्राइवेट पार्ट पर भी गहरा वार मिला, यानि आशंका जताई जा रही है कि आशनाई के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है,फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और मृतक की शिनाख्त की जा रही है साथ ही आरोपित की तलाश के लिए लोगो से पूछताछ की जा रही है.