UP Fatehpur News: फतेहपुर की इस ग्राम पंचायत में 6 करोड़ का गबन ! प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में विकास कार्यों में करीब 6 करोड़ की धांधली करने के चलते ग्राम प्रधान ललौली (Lalauli) पर बीएनएस 316(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च होने वाले धन में बंदरबांट करते हुए करीब 6 करोड़ का घोटाला किया गया है. मामला ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के ललौली ग्राम पंचायत का है.
बताया जा रहा है कि गांव के मेंहदी हसन ने ग्राम प्रधान शमीम पर आरोप लगाते हुए पांच सालों का काला चिट्ठा खोल दिया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5) के चलत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ग्राम प्रधान के कार्यकाल में करोड़ों का गबन
फतेहपुर (Fatehpur) के ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के ललौली ग्राम पंचायत में करोड़ों की धांधली का पर्दाफाश करते हुए मेंहदी हसन पुत्र पीरमोहम्मद निवासी कस्बा ललौली ने बीते रविवार को वर्तमान ग्राम प्रधान शमीम पुत्र रफीक खान पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
आरोप है कि प्रधान ने सत्र 2021-22 में विकास कार्यों के नाम पर 1 करोड़ 42 लाख 36 हजार, सत्र 2022 -23 में 1 करोड 13 लाख 94 हजार 420 रुपए, सत्र 2023-24 में 2 करोड 63 लाख 30 हजार 102 रुपए और सत्र 2024-25 में 70 लाख 957 रुपए ग्राम पंचायत में खर्च करने के बजाए इसका बंदरबांट कर लिया है.
मेंहदी हसन का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने सरकारी धन का विकास कार्यों में प्रयोग ना करते हुए आम जनमानस के साथ धोखाधड़ी की है.
वार्ड मेंबर ने खोली प्रधान की पोल, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
ललौली ग्राम पंचायत के सदस्य (मेंबर) मेंहदी हसन ने एफआईआर में बताया कि ग्राम प्रधान ने कस्बे में रोड इंटरलॉकिंग के नाम पर फर्जी भुगतान करा लिया है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में 15 मेंबर हैं जिनकी फर्जी आईडी बनाकर पैसे निकाल लिए जाते हैं.
मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार का मैसेज तक नहीं आता. मेंहदी हसन कहते हैं प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर मेंबरों के साथ धोखाधड़ी करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. थाना प्रभारी वृंदावन राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आगे की उचित कार्रवाई की जा रही है.