Ghosi By-election Sapa Won: घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने ऐतिहासिक जीत, Akhilesh Yadav ने कहा INDIA की जिताने की शुरुआत

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को भारी मतों से हराकर बंपर जीत दर्ज की है. सुबह से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी सपा से आगे नहीं निकल सकी. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42759 वोटो से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सुधाकर सिंह को बधाई दी और कहा कि घोसी की जनता की जीत हुई. ये सकारात्मक राजनीति की जीत और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. भारत ने इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है.

Ghosi By-election Sapa Won: घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने ऐतिहासिक जीत, Akhilesh Yadav ने कहा INDIA की जिताने की शुरुआत
घोसी सीट पर सपा की बड़ी जीत, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया
  • 5 सितंबर को पड़े थे घोसी सीट पर वोट, आज नतीजे का था दिन
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी को दी जीत की बधाई

Historic victory of Samajwadi Party in Ghoshi by-election : समाजवादी पार्टी ने घोषी सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. सपा ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह को भारी मतों से हराकर ये जीत दर्ज की है. सपा की ये जीत कई मायने में बड़ी मानी जा रही है. आईए घोसी सीट पर मिली जीत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या कहा.. 

 

घोसी उपचुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत

उत्तरप्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट पर शुक्रवार को नतीजे का दिन रहा. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42759 हज़ार वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया और बधाई दी है.

Read More: Ayushman Vay Vandana Yojana: आयुष्मान वय वंदना योजना क्या है? बुजुर्ग कैसे उठा सकते हैं लाभ, प्रदेश में योगी ने की शुरुआत

दारा सिंह ने सपा से इस्तीफा देकर शामिल हुए थे बीजेपी में

Read More: DIOS Transfer List Today: यूपी के शिक्षा विभाग में ताबड़तोड़ तबादले ! 29 इधर से उधर,13 को प्रमोशन

2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक एक माह पहले भाजपा को छोड़कर दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उसके बाद आखिलेश यादव ने दारा सिंह को घोषी विधानसभा चुनाव से टिकट दिया था. जिसमे दारा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को 22 हज़ार वोट से हराया था. अखिलेश यादव को जब विधानसभा चुनाव में बहुमत नही मिला तभी दारा सिंह ने फिर भाजपा का दामन थाम लिया.

Read More: Haj Inspector Vacancy: हज इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका ! महिला पुरुष कर सकते हैं आवेदन, जानिए अंतिम डेट

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बड़ी जीत

इसके बाद जब घोषी पर उपचुनाव की घोषणा की गई तो भाजपा ने दारा सिंह चौहान को घोषी से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया. 5 सितंबर को मतदान हुआ था. जिसका परिणाम शुक्रवार को सामने आया. सुबह से चल रही मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को आगे बढ़ने नहीं दिया. आखिरकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई, देखिए क्या कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपा प्रत्याशी को जीत की बधाई दी है. अखिलेश ने कहा कि ये घोषी की जनता व सकारात्मक राजनीति की जीत है. ये साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. घोसी उपचुनाव में सपा को जबरदस्त बहुमत मिला है. घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है. घोसी ने सिर्फ़ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है, और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा.

जीते तो एक विधायक पर हारे कई भावी मंत्री

ये गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है, जनता उनके रंग को पहचान गई है. ये बुलडोजर और बुल से परेशान जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है. दलबदल- घरबदल सियासत करने वालो की हार है. भाजपा के घमंड और अहंकार को चकनाचूर कर देने वाला नतीजा है. भारत ने इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है. ये देश के भविष्य की जीत है. ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है जिसमें जीते तो एक विधायक हैं पर हारे कई भावी मंत्री हैं. इंडिया टीम है और पीडीए रणनीति , जीत का हमारा ये नया फार्मूला सफल साबित हुआ है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UPPCl OTS Scheme 2025: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को दूसरा मौका ! एकमुश्त समाधान योजना से जल्द उठाएं लाभ UPPCl OTS Scheme 2025: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को दूसरा मौका ! एकमुश्त समाधान योजना से जल्द उठाएं लाभ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बिजली उपभोक्ताओं को यूपीपीसीएल (UPPCl) दूसरा मौका दे रहा है. 1 से 15 जनवरी तक चलने...
चंदन गुप्ता हत्याकांड: कासगंज के चर्चित केस में 6 साल बाद फैसला ! NIA कोर्ट ने 28 को दोषी करार दिया
Fatehpur Accident News: यूपी के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना ! टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर से कई घायल, कुछ की हालत गंभीर
Fatehpur News: लंदन की संसद के बाहर देश विरोधी नारे ! अचानक पहुंचा फतेहपुर का युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा
Murder In UP: पहले दरगाह गए..फिर होटल में लिया कमरा..रात के अंधेरे में बेटे-बाप ने मां और 4 बहनों की कर डाली हत्या
UP School Closed: यूपी के फतेहपुर में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे प्राईवेट स्कूल ! शासन के आदेश के बाद भी खुल रहें विद्यालय
Up School Winter Vacation 2025: यूपी के फतेहपुर सहित इन जिलों में बंद हुए विद्यालय ! जानिए कब खुलेंगे स्कूल

Follow Us