Ghosi By-election Sapa Won: घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने ऐतिहासिक जीत, Akhilesh Yadav ने कहा INDIA की जिताने की शुरुआत
घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को भारी मतों से हराकर बंपर जीत दर्ज की है. सुबह से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी सपा से आगे नहीं निकल सकी. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42759 वोटो से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सुधाकर सिंह को बधाई दी और कहा कि घोसी की जनता की जीत हुई. ये सकारात्मक राजनीति की जीत और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. भारत ने इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है.
हाईलाइट्स
- घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया
- 5 सितंबर को पड़े थे घोसी सीट पर वोट, आज नतीजे का था दिन
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी को दी जीत की बधाई
Historic victory of Samajwadi Party in Ghoshi by-election : समाजवादी पार्टी ने घोषी सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. सपा ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह को भारी मतों से हराकर ये जीत दर्ज की है. सपा की ये जीत कई मायने में बड़ी मानी जा रही है. आईए घोसी सीट पर मिली जीत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या कहा..
घोसी उपचुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत
उत्तरप्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट पर शुक्रवार को नतीजे का दिन रहा. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42759 हज़ार वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया और बधाई दी है.
दारा सिंह ने सपा से इस्तीफा देकर शामिल हुए थे बीजेपी में
2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक एक माह पहले भाजपा को छोड़कर दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उसके बाद आखिलेश यादव ने दारा सिंह को घोषी विधानसभा चुनाव से टिकट दिया था. जिसमे दारा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को 22 हज़ार वोट से हराया था. अखिलेश यादव को जब विधानसभा चुनाव में बहुमत नही मिला तभी दारा सिंह ने फिर भाजपा का दामन थाम लिया.
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बड़ी जीत
इसके बाद जब घोषी पर उपचुनाव की घोषणा की गई तो भाजपा ने दारा सिंह चौहान को घोषी से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया. 5 सितंबर को मतदान हुआ था. जिसका परिणाम शुक्रवार को सामने आया. सुबह से चल रही मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को आगे बढ़ने नहीं दिया. आखिरकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई, देखिए क्या कहा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपा प्रत्याशी को जीत की बधाई दी है. अखिलेश ने कहा कि ये घोषी की जनता व सकारात्मक राजनीति की जीत है. ये साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. घोसी उपचुनाव में सपा को जबरदस्त बहुमत मिला है. घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है. घोसी ने सिर्फ़ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है, और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा.
जीते तो एक विधायक पर हारे कई भावी मंत्री
ये गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है, जनता उनके रंग को पहचान गई है. ये बुलडोजर और बुल से परेशान जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है. दलबदल- घरबदल सियासत करने वालो की हार है. भाजपा के घमंड और अहंकार को चकनाचूर कर देने वाला नतीजा है. भारत ने इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है. ये देश के भविष्य की जीत है. ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है जिसमें जीते तो एक विधायक हैं पर हारे कई भावी मंत्री हैं. इंडिया टीम है और पीडीए रणनीति , जीत का हमारा ये नया फार्मूला सफल साबित हुआ है.