Raebareli Road Accident :स्कार्पियो औऱ बाइक की भिड़ंत में फतेहपुर के चार लोगों की मौत भयावह मंजर देख कांप उठे लोग
फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गाँव के रहने वाले चार लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे.हादसा रायबरेली ज़िले के सरेनी थाना क्षेत्र के असनी पुल के नजदीक गेगासो में हुआ है. Raibareli Gegaso Road accident news
Fatehpur/Raebareli Road Accident News: बुधवार दोपहर क़रीब 3 बजे असनी पुल के समीप रायबरेली ज़िले की सीमा पर सरेनी थाना क्षेत्र अंर्तगत गेगासो (Raebareli Gegaso Accident News) में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।चारो मृतक फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव के रहने वाले थे। Fatehpur News
जानकारी के अनुसार असनी निवासी दिनेश कुमार पुत्र पुतान (26) अपनी मां सुवावती (58), नीलम (13) और ननकई (48) पत्नी हरिलाल के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर लालगंज से फतेहपुर की तरफ़ आ रहे थे।Raebareli Gegaso Accident News
गेगासो में असनी पुल के समीप फतेहपुर की तरफ़ से आ रही स्कार्पियो से बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई।बाइक टक्कर के बाद बुरी तरह से स्कार्पियो के नीचे घुस गई।और उसमें सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।चारों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।Fatehpur News
हादसे के बाद स्कार्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़ फ़रार हो गए हैं।पुलिस ने चारों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Raebareli Fatehpur Accident News
सरेनी थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे।स्कार्पियो औऱ बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चारों की मौत हो गई है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।स्कार्पियो को भी कब्ज़े में लिया गया है।आगे की विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।Raebareli News