Fatehpur road accident:फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा पिता पुत्र समेत तीन की मौत
यूपी के फतेहपुर (fatehpur news) में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क (road accident) में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
Fatehpur road accident:यूपी के फतेहपुर में गुरुवार रात एक भीषण हादसा हो गया।इस हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।हादसे की सूचना पर मौक़े पर सीओ समेत भारी पुलिस बलमौजूद है।हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर मोड़ के क़रीब नेशनल हाईवे पर हुआ है।fatehpur news
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के इन्द्रों निवासी चंद्रशेखर (40) गुरुवार दोपहर मकर संक्रांति (खिचड़ी) के अवसर पर अपनी ससुराल हाशिमपुर भेदपुर थाना थरियांव आए हुए थे।देर शाम वहां से बाइक लेकर आंबापुर के लिए निकले थे।उनके साथ 6 साल का इकलौता बेटा शुभम औऱ हाशिमपुर का रहने वाला पड़ोसी रामबरन (40) भी था।तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे।आंबापुर मोड़ के निकट बाइक को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी औऱ तीनों उसी ट्रक की चपेट में आ गए।ट्रक कुचलते हुए आगे की ओर निकल गया।तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।Fatehpur road accident
परिवार में मचा कोहराम..
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया।तीनों शव इतनी बुरी तरह से कुचले थे कि शवों की शिनाख्त करने में पुलिस को काफी समय लग गया।बताया जा रहा है कि हादसे में जान गवाने वाले चंद्रशेखर का इकलौता पुत्र शुभम था उसकी भी मौत पिता के साथ हो जाने से पत्नी सीमा का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।fatehpur road accident