Lucknow News: यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब बिना पास नो एंट्री ! कड़ी सुरक्षा में होगा मरीजों का इलाज
Lucknow News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी अस्पतालों में अब बिना ‘पास’ के वार्डों में प्रवेश नहीं मिलेगा. मरीजों की सुरक्षा और निजता बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है. हथियारबंद सुरक्षाकर्मी निगरानी करेंगे, जिससे दलालों, बच्चा चोरी और अनधिकृत लोगों की एंट्री पर रोक लगेगी.

Govt Hospital Without Pass No Entry: यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब कोई भी व्यक्ति बिना पास के वार्डों में प्रवेश नहीं कर सकेगा. मरीजों की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है. जल्द ही प्रदेश के सभी अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसमें हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की मदद ली जाएगी.
मरीजों की सुरक्षा और निजता पर जोर
प्रदेश सरकार (UP Govt) ने भर्ती मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह नया नियम लागू किया है. मरीजों की निजता बनाए रखने और वार्डों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पास सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है. इससे सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिन्हें पास जारी किया जाएगा.
अस्पतालों में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने हाल ही में सरकारी अस्पतालों (Govt Hospital) में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. अब अस्पतालों में सुरक्षा का जिम्मा पूर्व सैनिक कल्याण निगम को सौंपा गया है. इसके तहत विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.
इसके अलावा, सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी मुख्यालय स्तर से की जा रही है. इससे अस्पतालों में साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति में भी सुधार हुआ है.
फतेहपुर में भी युद्ध स्तर पर शुरू हुआ काम
सूबे के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में एंट्री पास जारी करने को लेकर काम शुरू हो गया है. मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पीके सिंह कहते हैं कि पास प्रिंटिंग के लिए भेजें जा चुके हैं अभी 15 दिन का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के निर्देश पर उसकी पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है.
दलालों और बच्चा चोरी की घटनाओं पर लगेगी रोक
सरकारी अस्पतालों में कई बार दलाल सक्रिय रहते हैं, जो मरीजों और उनके परिजनों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों और जांच केंद्रों की ओर भेज देते हैं. इसके अलावा, कई जिलों में बच्चा चोरी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी.
नई सुरक्षा व्यवस्था लागू होने के बाद अब बाहरी लोगों का वार्डों में प्रवेश प्रतिबंधित होगा. पास सिस्टम के तहत सिर्फ अधिकृत लोगों को ही मरीजों से मिलने की अनुमति दी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग ने दिए सख्त निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि अस्पतालों में पास सिस्टम को जल्द से जल्द लागू किया जाए. बिना पास किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या होगा नए पास सिस्टम का असर?
- मरीजों की निजता और सुरक्षा में सुधार
- दलालों और अनधिकृत लोगों की एंट्री पर रोक
- बच्चा चोरी जैसी घटनाओं की संभावना कम होगी
- अस्पतालों में भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी
उत्तर प्रदेश सरकार के इस नए फैसले से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार की उम्मीद की जा रही है. इससे न केवल अव्यवस्था कम होगी, बल्कि इलाज की गुणवत्ता भी बेहतर होगी.