UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 23 पुलिस कर्मियों के तबादले ! हटाए गए खागा और मलवां के प्रभारी
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बीती रात 23 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया. खागा (Khaga) और मलवां (Malwan) के प्रभारी हटा दिए गए. माना जा रहा है कि दोनों क्षेत्रों में दोहरे हत्याकांड की घटनाओं से एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) की तेवरी चढ़ी हुई थीं.
UP Fatehpur Police Transfer News: यूपी के फतेहपुर में देर रात एक साथ 23 पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए गए. इनमें निरीक्षक और उपनिरीक्षक शामिल हैं. खागा कोतवाली क्षेत्र और मलवां (Malwan) के प्रभारी को हटा दिया गया है.
माना जा रहा है कि दोनों क्षेत्रों में डबल मर्डर (Double Murder) की घटनाओं से एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) काफी नाराज चल रहे थे. हालाकि पुलिस इसे जनहित में स्थानांतरण बता रही है. जनपद में लगातार हो रही घटनाओं से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है. लंबे समय से थानों में जमे हुए प्रभारियों को हटा कर नवीन तैनाती की गई है.
जनपद के 23 पुलिस कर्मियों के तबादले, खागा और मलवां में गिरी गाज
फतेहपुर (Fatehpur) में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों के अन्दर भय घर कर गया है. खागा (Khaga) और मलवां (Malwan) क्षेत्र में हुए डबल मर्डर (Double Murder) ने सिस्टम को हिला दिया है. सोमवार को मलवां क्षेत्र में मां-बेटी का शव मिलने के बाद नाराज हुए एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने देर रात खागा और मलवां प्रभारी प्रभारी को बदलते हुए 23 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है.
खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह की जगह किशनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा को खागा का नया प्रभारी बनाया गया है वहीं मलवां थाना प्रभारी मुकेश सिंह की जगह सदर कोतवाली में तैनात एसएसआई अभिलाष तिवारी को मलवां थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी प्रकार बकेवर थाना प्रभारी कांती सिंह को महिला थाना प्रभारी, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय को प्रभारी ए0एच0टी0ऊ भेजा गया है.
कल्याणपुर थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, खखरेरु थाना प्रभारी, प्रमोद कुमार राव को शिकायत प्रकोष्ठ, जहानाबाद थाना प्रभारी एसआई अनिरुद्ध द्विवेदी और जाफ़रगंज थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है. चौकी प्रभारी ज्वालागंज दिवाकर सिंह को थाना प्रभारी किशनपुर, शिकायत प्रकोष्ठ से संगीता को थाना प्रभारी बकेवर, साइबर सेल प्रभारी सुनील सिंह को कोतवाली बिंदकी प्रभारी, ललौली प्रभारी बच्चेलाल को प्रभारी खखरेरू, प्रभारी एसओ हाथगाम बृन्दावन राय को थानाध्यक्ष ललौली, पुलिस लाइन से अनिकेत भारद्वाज को थानाध्यक्ष हथगांम, खागा से प्रमोद कुमार मौर्य को थानाध्यक्ष गाज़ीपुर वहीं गाजीपुर के प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष कल्यानपुर बना कर भेजा गया है.
महिला थाना प्रभारी सरस्वती निगम को प्रभारी नारकोटिक्स सेल, प्रभारी ए0एच0टी0ऊ अमित सिंह को जहानाबाद, प्रभारी औँग सुरेश सिंह को थाना प्रभारी जाफ़रगंज, पुलिस लाइन से हनुमान प्रसाद को थानाध्यक्ष औँग, अपराध शाखा से अरुण कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी इंटेलिजेंट विंग, वहीं यहां से विद्या यादव को साइबर थाना और पुलिस लाइन से कृष्ण प्रताप सिंह को प्रभारी साइबर थाना बना कर भेजा गया है.
देखिए पूरी लिस्ट (Fatehpur Police Transfer)