![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार थार ट्रक से टकरा गई. हादसे में अमन गुप्ता और राहुल यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्र के Arto के पास की है.
![Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-02/fatehpur_thar_accident_news.jpg)
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक तेज रफ्तार थार गाड़ी (Thar Car) आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई.
इस भीषण दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है.
तेज रफ्तार बनी जानलेवा, मौके पर ही हुई दो की मौत
फतेहपुर (Fatehpur) के सदर कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ कार्यालय के पास थार में सवार पांच दोस्त प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर अपने घर लौट रहे थे. तभी हाईवे पर तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 22 वर्षीय अमन गुप्ता (निवासी अमापुर, कासगंज) और राहुल यादव (निवासी आवास, मैनपुरी) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
तीन घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
इस भीषण दुर्घटना में थार सवार अनमोल गुप्ता निवासीअमापुर, कासगंज (kasganj), चिराग गुप्ता निवासी पंजाबी कॉलोनी, मैनपुरी (Mainpuri) और काव्य गुप्ता (अमापुर, कासगंज) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अमन और राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों का इलाज जारी है.
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया. अचानक असमय मौत से गांव और परिवार में शोक का माहौल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.