Fatehpur News: फतेहपुर में शादी की सालगिरह से पहले दंपति ने जीवन लीला की समाप्त ! ऐसे लटके मिले दोनो
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में शादी की सालगिरह पर आए पति ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. अचानक हुई घटना से चारो ओर हड़कंप मच गया. मामला किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के बिकौरा मजरे गुरुवल का है.
Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में शादी की सालगिरह पर घर आए पति ने अपनी पत्नी के साथ घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Commit Suicide) कर ली. मामला शनिवार किशनपुर (Kishanpur Thana) थाना क्षेत्र के बिकौरा मजरे गुरुवल का बताया जा रहा है.
जहां देर रात खाना खाने के बाद पति पत्नी ने सुसाइट कर लिया. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जब परिजनों ने बेटे बहू को आवाज़ दी तो काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक दरवाजे के सुराख से देखने पर दोनों के शव फंदे से लटके दिखाई दिए. घटना के बाद चारो ओर हड़कंप मच गया.
एक साल पहले हुई थी दोनों की शादी, अचानक मौत को लगाया गले
फतेहपुर (Fatehpur) के किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के बिकौरा मजरे गुरुवल के रहने वाले लवलेश यादव (26) पुत्र रामरूप की शादी असोथर (Asothar) क्षेत्र की आरती देवी (22) पुत्री शिवभजन यादव से एक साल पहले 28 मई को हुई थी. शादी के बाद दोनों की जीवन यात्रा अच्छी चल रही थी.
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही लवलेश नासिक की एक मिठाई की दुकान में काम करने लगा था. लवलेश और आरती फोन से घंटो बात भी करते थे. इसी बीच शादी की पहली एनिवर्सरी को लेकर दोनो में काफी उत्साह भी था. आरती ने लवलेश से घर आने के लिए कहा. 28 मई को सालगिरह के चलते लवलेश शनिवार दोपहर अपने गांव आ गया. जानकारी के मुताबिक आरती के पिता शिवभजन भी अपनी बेटी से मिलने आए थे और शाम को अपने घर चले गए.
लवलेश आरती सहित पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. रविवार सुबह जब देर तक बेटा बहू दिखाई नहीं दिए तो लवलेश के पिता रामरूप ने बहू आरती को आवाज दी लेकिन फिर भी काफी देर तक कोई आहट सुनाई नहीं दी. घबराहट में पिता ने दरवाजे के सुराख से देखा तो अंदर का फंजर कुछ दूसरा ही था. बेटा बहू फांसी के फंसे में झूल रहे थे.
अचानक दो मौतों से मचा हड़कंप, बिना पोस्टमार्टम के हुआ अंतिम संस्कार
लवलेश के पिता रामरूप ने जैसे ही अंदर का नज़ारा देख तो उनके होश उड़ गए. परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते गांव के लोग आने लगे. रामरूप ने दरवाजा तोड़ने से पहले आरती के पिता को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों की मौजूदगी और गांव के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया.
कमरे के अंदर छत का फंखा एक तरफ पड़ा था और साड़ी के फंदे से दोनों दंपति छत के कुंडे से लटके हुए थे. जानकारी के अनुसार दोनों के शवों को उतारा गया और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई. परिजन शवों को लेकर घाट पहुंच गए तभी जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए.
किशनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं हुए अंत में दोनों की आपसी सहमति से पंचनामा भरा गया और हस्ताक्षर लिए गए. फिर उन लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया.