Fatehpur Court News : फतेहपुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किडनैपिंग के मामले में दो लोगों को उम्रकैद
यूपी के फतेहपुर (Fatehpur News) में नाबालिग छात्रा को बहलाकर अगवा करने और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने पैंतीस-पैंतीस हज़ार अर्थदंड के साथ आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.घटना को अंजाम देने वाले रिश्ते में मुंहबोले मामा लगते थे
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा
- फतेहपुर के खखरेडू थाना क्षेत्र में साल 2019 में हुई थी घटना
- किशनपुर थाना क्षेत्र की छात्रा अपने मामा के घर खखरेडू थाना क्षेत्र में रहकर कर रही थी पढ़ाई
Fatehpur Court News : यूपी के फतेहपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें रिश्ते में मामा लगने वाले दो लोगों ने एक नाबालिक छात्रा को बहलाकर पहले किडनैप किया फिर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पास्को कोर्ट ने सोमवार को दोनो अपराधियों को 35-35 हज़ार अर्थदंड के साथ आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.
फतेहपुर में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म रिश्ते में थे मामा(Fatehpur Gang Rape)
फतेहपुर में रिश्तों को शर्मशार करते हुए दो मुंहबोले मामा ने एक नाबालिग छात्रा को अगवा करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामला वर्ष 2019 खखरेडू थाना क्षेत्र का है जहां किशनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने मामा के यहां रहती थी. जानकारी के मुताबिक छात्रा परीक्षा देने गई थी तभी कुशल सिंह वा आशीष मिश्रा वहां पहुंचे और छात्रा को पिता के एक्सिटेंट की झूठी कहानी सुनाकर अपने साथ बाइक से लेकर अलग-अलग स्थानों में रुकते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इन अपराधियों ने नाबालिग का कई दिनों तक शोषण किया.
पिता की तहरीर के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा (Fatehpur Court News)
अपनी बेटी के अचानक गायब होने के बाद जब पिता ने तहकीकात की तो पता चला कि खखरेडू थाना क्षेत्र के भदोहा निवासी कुशल सिंह और आशीष मिश्रा उर्फ बच्चन उसे अपने साथ ले गए थे. नाबालिग छात्रा के पिता ने खखरेडू थाने में उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया. जानकारी के मुताबिक जब छात्रा की बरामदगी की गई तो पुलिस ने छात्रा के बयान और मेडिकल के आधार पर पास्को एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं अपनी विवेचना में दर्ज की
अपराधी रिश्ते में लगते थे मुंहबोले मामा (Fatehpur Gang Rape)
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने मामा के यहां खखरेडू थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती थी कई दिनों से घात लगाए क्षेत्रीय कुशल सिंह और आशीष मिश्रा ने जब छात्रा परीक्षा देने एक गई तो झूठी कहानी गढ़कर अपने साथ ले गए. रिश्ते में मुंहबोले मामा लगने की वजह से वह उनपर शक नहीं कर पाई लेकिन जब वो उसे अपने रिश्तेदारों के यहां ले गए तो उसे षड्यंत्र का पता चला. शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार उत्तम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की इस मामले में छः गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं