UP:फतेहपुर-video:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल स्वामी परमानन्द ने कहा..बनेगा अयोध्या में दिव्य राम मंदिर..!
केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित 15 लोगों को शामिल किया गया..इस ट्रस्ट में शामिल स्वामी परमानन्द फतेहपुर पहुँचे..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है।ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रखा गया है।और इस ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित कुल 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। (Ram mandir trust)
ट्रस्ट में शामिल सदस्य स्वामी परमानन्द महाराज गुरुवार को हरिद्वार जाते समय फतेहपुर के अमौली ब्लाक अंतर्गत स्थित मवई गांव पहुंचे।इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए मुझे ट्रस्ट में शामिल किया जाना मेरे लिए बहुत खुसी की बात है।स्वामी जी ने कहा कि सरकार ने मुझपर भरोसा जताया इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ।
उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होगा।राम मंदिर निर्माण सभी देशवाशी मिलकर करेंगे।
स्वामी परमानंद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर ऐसी खुसी हो रही जैसी एक राजनेता को चुनाव जीतने में होती है।
ग़ौरतलब है कि हरिद्वार के अखंड आश्रम के प्रमुख स्वामी परमानन्द मूलरूप से फतेहपुर जिले के अमौली ब्लाक के मवई गाँव के रहने वाले हैं।मवई गाँव में इन्होंने मवई धाम और स्वामी परमानन्द बालिका विद्यालय की भी स्थापना की है।गुरुवार को हरिद्वार जाते समय स्वामी मवई के बालिका स्कूल में कुछ देर के लिए रुके थे।