फतेहपुर:बिजली विभाग में कोरोना पाज़िटिव आने के बाद मचा हड़कम्प..40 कर्मियों के लिए गए सैम्पल..!
ज़िले में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है।कई सरकारी विभागों में कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद बिजली विभाग में कोरोना का संक्रमण पहुँच चुका है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना का वायरस हर ओर अपना शिंकजा कसता चला जा रहा है।ज़िले के कई सरकारी विभागों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।ज़िले का बिजली विभाग भी कोरोना से अछूता नहीं रह गया है।
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में बहुत तेज़ हो गई है रफ़्तार..पिछले दो दिनों में 25 नए केस..एक की मौत..!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के बिजली सब स्टेशन में एसएसओ के पद पर तैनात एक संविदा कर्मी कोरोना पाज़िटिव निकला है।जिसके बाद विधुत विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
मंगलवार को विधुत विभाग के अधिकारियों सहित कुल 40 कर्मियों के सैम्पल लिए गए।सभी की रिपोर्ट आनी शेष है।
बुधवार को ज़िले में एक नए कोरोना पाज़िटिव केस की पुष्टि हुई, नया कोरोना पाज़िटिव केस विजय नगर कस्बा खागा ब्लाक ऐरायां का है।कोरोना का कुल आँकड़ा 243 हो गया है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल लिए गए सैम्पल-8977
कुल प्राप्त रिपोर्ट-8131
कुल कोरोना पाज़िटिव-243
कोरोना एक्टिव केसों की सँख्या-84
अब तक डिस्चार्ज-159