कोरोना:फतेहपुर में अब नोएडा से लौटे प्रवासियों ने बढ़ाया कोरोना का आँकड़ा..संख्या पहुँची 128..!
ज़िले में हर दिन के साथ कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।शुक्रवार को भी तीन नए कोरोना पाज़िटिव केसों की पुष्टि हुई है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीज़ो की संख्या शुक्रवार को तीन नए मरीज़ो के साथ 128 पर पहुँच गई।हर दिन के साथ कोरोना का बढ़ता हुआ आँकड़ा सबकी चिंता का कारण बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-UP:कानपुर शेल्टर होम मामले में योगी का एक्शन..अधिकारी सस्पेंड..!
शुक्रवार को जिन तीन नए पाज़िटिव केसों की पुष्टि है वह सभी बीते दिनों नोएडा से लौटे प्रवासी हैं।डीएम द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार अमौली ब्लाक के ग्राम भाजी ताला थाना चांदपुर निवासी दो व्यक्ति जो 22 जून को नोएडा से लौटे हैं।और ग्राम कोर्राकनक ब्लाक अशोथर निवासी एक व्यक्ति यह भी 22 जून को नोएडा से लौटा है।इन तीनों के सैम्पल जांच के लिए 23 जून को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पाज़िटिव आई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-4347
कुल प्राप्त रिपोर्ट-3860
शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट-162
शुक्रवार को पाज़िटिव प्राप्त-03
कुल कोरोना पाज़िटिव-128
कुल एक्टिव केस-30
अब तक डिस्चार्ज-98