कोरोना:फतेहपुर में गुरुवार को आधा सैकड़ा से ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि.!
जनपद में गुरुवार को एक साथ 53 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया।एक साथ 53 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आ गई।इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पाज़िटिव केसों की एक साथ हुई पुष्टि से सनसनी फ़ैल गई है।
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में गुरुवार को आधा सैकड़ा से ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि.!
गुरुवार को आई इस रिपोर्ट में जिला महिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय, जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मी भी शामिल हैं।शहर क्षेत्र की बात करें तो आबूनगर, रूपवती कालोनी, रानी कालोनी, कृष्ण बिहारी नगर सहित अन्य कई इलाकों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। fatehpur corona virus news
बिंदकी क़स्बे, अमौली क़स्बे सहित तहसील क्षेत्र के कई गांवों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलें हैं।इसी तरह खागा तहसील क्षेत्र के भी दर्जनों गांवों में नए कोरोना पाज़िटिव व्यक्तियों की पुष्टि हुई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-17551
कुल प्राप्त रिपोर्ट-15927
कुल कोरोना पाज़िटिव-1138
एक्टिव केस-226
अब तक डिस्चार्ज-800
कुल मौत-19