Azam Khan Latest News:दो साल बाद जेल से बाहर निकले आजम खान
सपा नेता आजम खान आखिरकार पूरे 27 महीनों बाद जेल से बाहर आए. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी.आज़म खान के विरुद्ध 80 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं. Azam Khan Released Jail
Azam Khan:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आख़िरकार जेल से रिहा हो गए.दो साल से ज्यादा समय तक जेल में बन्द रहे आज़म खान शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए.सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें अंतरिम जमानत मिली.
जेल से बाहर आते ही सपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. आजम खान के दोनों बेटे उन्हें रिसीव करने के लिए जेल के बाहर पहुंचे थे. साथ ही इस दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.
जेल से रिहा होते ही आज़म खान सीधे कार में सवार हुए और निकल गए. इस दौरान उनके साथ शिवपाल यादव भी नजर आए. बता दें कि आज़म खान के खिलाफ 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में उन्हें जमानत दी गई है.
इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि-"सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है.जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं.पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे.झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!"