groom dies of heart attack

उत्तर-प्रदेश 

Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार

Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की  हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार यूपी (Up) के बिजनौर (Bijnor) के एक घर मे अचानक खुशियां मातम में बदल गई दरअसल यहां पर एक 22 साल के लड़के की बारात जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी मृतक मंदिर में पूजा करने जा रहा था कि तभी उसे दिल का दौरा पड़ (Heart Attack) गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई. ऐसे में जिस घर में दुल्हन की डोली आनी थी उसी घर में अब अर्थी की तैयारियां हो रही है.
Read More...