यूपी:अन्ना पशुओं से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम..!
योगी सरकार सड़को पर आवारा घूम रहे साँड़ों की नसबंदी कराने को लेकर प्लान बना रही है।इसके लिए प्रमुख सचिव पशुपालन को पशुओं की गिनती कराने के लिए कहा गया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ:प्रदेश में इस समय अन्ना पशुओं की संख्या में दिनों दिन हो रही बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है।खासकर अन्ना पशुओं की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो रहीं हैं।योगी सरकार बनने के बाद किसान लगातार अन्ना पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए गुहार लगा चुके है।
ये भी पढ़े-यूपी:आम जनता से बदसलूकी करना डीएम को पड़ा भारी..शासन ने हटाया.!
सरकार की तरफ़ से अन्ना गौ वंशो के संरक्षण के लिए जिलेवार गौशालाएं,गौ आश्रय आदि खुलवाए गए हैं।लेक़िन सरकार के ये प्रयास जमीनी स्तर पर अभी भी कारगर नहीं है।और पूरे प्रदेश में अन्ना गौ वंशो की समस्या बनी हुई है।
अन्ना साँड़ों का होगा नसबंदीकरण..
मीडिया वेबसाइट न्यूज़ 18 के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार ने अब सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांडों की नसबंदी अभियान चलाने की योजना तैयार की है।इस संबंध में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी है।प्रदेश के सभी जिलों में सड़क पर घूमने वाले सांडों की गिनती की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव (पशुपालन) को सौंपी गई है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुए दो कांस्टेबल..एसपी ने किया निलंबित.!
दरअसल, एक अध्ययन के अनुसार सड़क पर घूम रहे सांड और गायों से जन्म ले रहे बछड़े-बछिया से नस्ल में गिरावट आ रही है और गोवंश की संख्या भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है।इस स्थिति से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वह खेतों में फसल चौपट होने का मामला हो या सड़क पर दुर्घटना, हर जगह लोगों को इन आवारा पशुओं से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।