UPSSC PET Exam 2021 Updates :तो बढ़ जाएगी PET परीक्षा की डेट जानिए वज़ह UP PET
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप C के पदों के लिए आयोजित होने जा रही प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 24 अगस्त को है। लेकिन इस तारीख़ का प्रतियोगी छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है, औऱ डेट को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है.इसकी वजह क्या है आइए जानते हैं. UP PET Exam 2021 Latest Updates UPSSC PET 2021 postpone up pet 2021 updates UP PET
UPSSC PET 2021 Latest News In Hindi :यूपी पीईटी की मौजूदा डेट को आगे बढ़ाने पर आयोग विचार कर सकता है। इसकी मजबूत वजह भी निकलकर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई फ़ैसला नहीं आया है। छात्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी अपडेट चेक करते रहें। फ़िलहाल आयोग ने 24 अगस्त को परीक्षा की डेट निर्धारित कर रखी है।पहले यह परीक्षा 20 अगस्त को होनी जिसे बढाकर 24 अगस्त (UP PET Exam Date )कर दिया गया है। 17 अगस्त को एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं। UPSSC PET Exam Cancelled News PET Exam Latest Updates UPSSC PET Exam 2021 Updates
प्रतियोगी छात्रों के विरोध की वज़ह..
दरअसल पीईटी परीक्षा की डेट पहले 20 अगस्त थी जिसे बाद में बढाकर 24 अगस्त कर दिया गया है। एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। लेकिन प्रतियोगी छात्रों द्वारा इस परीक्षा डेट का विरोध किया जा रहा जिसकी वजह है उसी दिन SSC CGL Tier 1 2021 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हो रही है। UPSSC PET Exam 2021 Updates UP PET News UP PET Exam News
ऐसे में बहुत से प्रतियोगी छात्र ऐसे हैं जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओं लिए आवेदन किया है। अब एक ही तारीख़ को दो परीक्षाएं देना सम्भव नहीं है। इस लिए इन छात्रों की तरफ़ से सोशल मीडिया में कंपेन चलाकर PET परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है।छात्रों ने ट्वीटर पर #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND हैशटैग के साथ परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।UPSSC PET Exam 2021 Updates
उल्लेखनीय है पहली बार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) द्वारा राज्य में ग्रुप C की भर्तियों में शामिल होने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहें हैं।UPSSC PET Exam 2021 Updates UP PET News UP PET Exam Date