
Upsssc Recruitment 2024: खुशखबरी ! 2028 पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती, जानिए किन पदों पर निकली है भर्ती
Sarkari Naukri
यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (Upsssc) द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 2028 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली है. आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 15 फरवरी से होगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने 2028 पदों पर निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (Upsssc) द्वारा विभिन्न पदों पर 2028 रिक्त पदों पर भर्तियां (Vacancies) निकाली गई है. इससे पहले ही आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट पदों पर भी भर्तियां निकाली जा चुकी है. इन 2028 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पीईटी 2023 में बैठ चुके हो. फिर चयन की प्रक्रिया पीईटी 2023 स्कोर के आधार पर होगी. आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती

आवदेन की तारीख 25 रुपये आवेदन शुल्क
सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे, आवेदन 15 फरवरी से शुरू होगा, अभ्यर्थी 13 मार्च तक आवेदन शुल्क, समायोजन व संशोधन कर सकते हैं. इसी तरह सहायक स्टोर कीपर के 199 पद और पुलिस आवास निगम लिमिटेड के तहत सहायक ग्रेड 3 के लिए 1 पद के लिए आवेदन मांगे गए है. इनके आवेदन व शुल्क जमा की तिथि 6 मार्च रखी गयी है. इन पदों पर सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. आवेदन शुल्क जब जमा होगा तभी अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकेगा. आवेदन के लिए नियम आयोग की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

