UP School Winter Vacation : यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टी
यूपी के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इस अवकाश की व्यवस्था साल 2020 से शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों में लागू की गई थी.
UP School Winter Vacation : यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूल जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल हैं. वहां 31 दिसंबर 2022 से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से घोषित अवकाश 14 जनवरी 2023 तक रहेगा.
उल्लेखनीय है कि 2020 से हर साल परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहता है. 2020 में ही शिक्षा विभाग में तय हुआ कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक स्कूल संचालित होंगे.इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.
परिषदीय स्कूलों के लिए है आदेश..
फतेहपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि शीतकालीन आदेश परिषदीय स्कूलों में पूर्व निर्धारित था.उसी आदेश के क्रम में यह 15 दिनों का अवकाश हुआ है. यह आदेश केवल परिषदीय स्कूलों के लिए है.उन्होंने बताया कि ठंड औऱ शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे यदि अवकाश घोषित होंगें तो वह अन्य स्कूलों के लिए मान्य होंगें.