UP Brahmin Reservation: ग़रीब ब्राह्मणों के हित के बारे में सोचे सरकार, फ्री राशन के साथ दें गुजारा भत्ता व अन्य सुविधाएं
यूपी में ब्राह्मणों के लिए दलितों के समान भत्ता व अन्य सुविधाएं देने की मांग की गई है. यह बात ब्राह्मण समाज के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
हाईलाइट्स
- यूपी सरकार गरीब ब्राह्मणों को दे दलितों की तरह सुविधाएं
- गरीब ब्राह्मण के बच्चों को छात्रवृत्ति व स्कूलों में दाखिला मिले
- फ्री राशन समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएं,ब्राह्मण परिवार के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर क
government should give such facilities to poor brahmins : जिस तरह से दलित समाज के लिए सरकार कई तरह की सुविधाएं उनतक पहुंचा रही है, जिसमें गुजारा भत्ता व आरक्षण जैसी सुविधा शामिल है. उसी तरह से गरीब ब्राह्मण को भी ऐसी सुविधाओं का लाभ दिया जाए क्योंकि आज के परिवेश में ब्राह्मण के अधिकारों का हनन होता जा रहा है .जिसकी बदौलत कहीं ना कहीं ब्राह्मण पीछे की ओर जा रहा है. इसलिए ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि उन्हें भी दलित समाज की तरह ही सारे सुविधाएं दी जाएं.
ब्राह्मण परिवार के प्रदेश अध्यक्ष ने की ये मांग
ब्राह्मण परिवार के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज ब्राह्मण कहीं ना कहीं बहुत पीछे की ओर जा रहा है. राजनीतिक परिवेश बिल्कुल भी उनके अनुकूल नहीं है . राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए वोट मांगने और हम सभी से समर्थन भी मांगते हैं लेकिन जब कोई भी समस्या बताते है तो पल्ला झाड़ लेते हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं ब्राह्मणों के अधिकारों का हनन हो रहा है.
दलितों की तरह गरीब ब्राह्मण के हितों के बारे में सोचें
ब्राह्मण समाज के साथ हो रहे अन्याय व इन सब चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और ब्राह्मण परिवार सरकार से यह मांग करता है कि जिस तरह से दलित समाज को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं उसी तरह से ब्राह्मणों के हितों के बारे में भी सोचना चाहिए .गरीब ब्राह्मणों के बच्चों को भी दलितों के तरह गुजारा भत्ता दिया जाए. साथ ही पुरोहितों को 5000 रुपए का गुजारा भत्ता दिया जाए. उन्होंने सरकार से सवर्ण आयोग भी बनाने की भी मांग की.
ग़रीब ब्राह्मणों को फ्री राशन व दिये जाएं आवास
वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गरीब ब्राह्मण के बच्चों को दलितों के समान स्कॉलरशिप मिले और स्कूलों में दाखिला भी मिले .इसमें आरक्षण जाति विशेष पर ना होकर आय आधारित होनी चाहिए गरीब ब्राह्मणों के लिए आवास ,फ्री राशन, ग्राम सभाओं में रोजगार ,पट्टे की भूमि समेत अन्य सुविधाओं दी जाए.
आज ब्राह्मण हर क्षेत्र में है पीछे
हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि अब समय आ गया है कि उन्हें भी ब्राह्मणों के हितो का ख्याल रखना चाहिए. आज हर क्षेत्र में कहीं न कहीं ब्राह्मण पीछे ही दिखाई देता है. कारण आरक्षण इसलिए मांग करते हैं कि सवर्ण आयोग बनाया जाए. गरीब ब्राह्मण को हर तरह की सुविधाओं से रूबरू कराया जाए.