UP Board Exam 2020:परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी..ऐसे देख सकते हैं आप अपना केंद्र..!
यूपी बोर्ड एक्जाम की फाइनल सूची बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है।आप ख़बर में दी गई लिंक पर क्लिक कर अपना परीक्षा केंद्र जान सकते हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:यूपी बोर्ड की होने वाली 10 और 12 की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है।जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर सीधे देख सकते हैं।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:'बालिका वधू' बनने से बची छात्रा के जज़्बे को सलाम करते हुए एसपी ने की बड़ी मदद..!
आपको बता दे कि इस बार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश के 90 जिलों के कुल 7 हजार 786 केंद्रों पर आयोजित करने का फैसला लिया है। इस बार 451 राजकीय, 3401 एडेड (सहायता प्राप्त) और 3934 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।433 स्कूलों को परीक्षा केंद्रों में शामिल नहीं किया गया है, और इन्हें शामिल न करनी की वजह बोर्ड ने लिस्ट में दी है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होगी जो 6 मार्च तक चलेगी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 56 लाख 11 हजार 689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, इनमें 10वीं के 30 लाख 25 हजार 442 और 12वीं के 25 लाख 86 हजार 247 स्टूडेंट्स शामिल हैं।