UP Anganwadi News:रीचार्ज़ के लिए हर महीने दो सौ रुपए भेजेगी योगी सरकार जान लें किसे मिलेगा लाभ
योगी सरकार इंटरनेट चलाने के लिए जरूरी डाटा पैक के लिए हर महीने दो सौ रुपए भेजेगी, किसे मिलेगा इसका लाभ आइए जानतें हैं. UP Latest News Yogi Government gives 200 rupees every month for data pack
UP Latest News:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा इस समय कई लोक लुभावन योजनाओं के माध्यम से जनता को ख़ुश करने का प्रयास किया जा रहा है।क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को लाभ देकर भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में इसका लाभ उठाना चाहती है। UP Anganwadi News
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा लाभ..
दरअसल दो सौ रुपए प्रतिमाह डाटा के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा। चूंकि हाल ही में योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश की 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए हैं।स्मार्टफोन में अपलोडेड पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर कार्यकर्त्री विभागीय दैनिक कार्यों की प्रविष्टियां अंकित करेंगी।इससे उनका काम ट्रैक होगा और प्रोत्साहन राशि इसी से निर्धारित होगी।UP Anganwadi News
उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय के अतिरिक्त हर माह 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1250 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने का शासनादेश भी अभी हाल ही में जारी किया गया था।अब हर महीने दो सौ रुपए नेट पैक के लिए दिये जाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि प्रोत्साहन राशि के लिए विभिन्न मानक तय किए गए हैं।UP Latest News
आंगनबाड़ी संघ ने प्रोत्साहन राशि का किया था विरोध..
सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में की गई मानदेय बढ़ोतरी का आंगनबाड़ी यूनियन द्वारा पूर्व में विरोध किया गया था।संगठन का कहना था कि मानदेय के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने का ऐलान हुआ है जो कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ छलावा है।प्रोत्साहन राशि अलग से न देकर मूल मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने की संगठन की तरफ़ से माँग की गई थी। UP Anganwadi News